हसनपुरा : प्रखंड के सहुली स्थित पब्लिक हाइ स्कूल के प्रांगण में शनिवार को बीडीओ कुणाल कुमार व हुसैनगंज बीडीओ राकेश कुमार चौबे के संयुक्त नेतृत्व में एक बैठक हुई. बैठक में प्रखंड के संबंधित सभी कर्मियों ने भाग लिया.
इसमें स्वच्छता अभियान के तहत क्षेत्र की सभी पंचायतों में शौचालय निर्माण करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया. इस अवसर पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी बिंदु, सभी इंदिरा आवास सहायक, कचहरी सचिव, विकास मित्र, पंचायत सेवक तथा राजस्व कर्मचारी आदि उपस्थित थे.