महाराजगंज : शहर के स्टेट बैंक से पैसे की निकासी कर घर जा रही महिला से मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने 50 हजार रुपये लूट लिये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुरानी बाजार निवासी अमरनाथ प्रसाद की पत्नी सोनी देवी स्टेट बैंक शाखा से 50 हजार रुपये की निकासी कर पैदल घर जा रही थीं. इसी बीच मोटरसाइकिल पर सवार दो उचक्कों ने पॉलीथिन में रखे रुपये को छीनने का प्रयास करने लगे. रुपये छीनने के क्रम में सोनी देवी गिर गयीं.
एक उचक्के ने मोटरसाइकिल से उतर कर महिला से पॉलीथिन छीन ली. उसके बाद दोनों मोटरसाइकिल से फरार हो गये. सोनी देवी शोर मचाने लगी. अगल-बगल के लोग दौड़ कर आये, तब तक अपराधी भाग गये थे. महिला ने पाॅलीथिन में 50 हजार रुपये, पासबुक, आधार कार्ड होने की बात कही. सोनी देवी के परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है.