नौतन : शराबबंदी के बाद अब तक थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से पुलिस जहां 172 लोगों को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है, वहीं 112 वाहन भी जब्त किये गये हैं. दूसरी ओर 117 मामलों को भी पुलिस ने दर्ज किया है. थाना क्षेत्र शराब माफियाओं के लिए सेफ जोन साबित हो रहा है. पुलिस द्वारा की जा रही गिरफ्तारी के बाद भी शराब तस्कर अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं. इसमें अच्छी कमाई देख युवा शामिल हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती होने के कारण सीमा से लगे शाहपुर,
बंकुल घाट, धोबी घाट, जगदीशपुर कोठी, विश्रामपुर आदि दर्जनों रास्तों से शराब माफिया शराब की तस्करी करने में सफल हो रहे हैं. शराबबंदी के बाद से अब तक पुलिस 172 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इन तस्करों के पास से 2483 लीटर शराब भी पुलिस बरामद कर चुकी है. इसमें 2046 लीटर देशी और 437 लीटर अंगरेजी शराब शामिल है. इन तस्करों के पास से 89 बाइकें, तीन चार पहिया वाहनें और 20 साइकिलें बरामद की गयी हैं. शराब तस्करी के 117 मामले दर्ज किये जा चुके हैं. इस संबंध में थानाप्रभारी ने कहा कि लगातार छापेमारी जारी है.