Advertisement
ससुराल के रास्ते में काल कर रहा था तीनों का इंतजार
लकड़ीनबीगंज/गोरेयाकोठी : ससुर के निवेदन पर दोनों पुत्रों व पुत्रियों व पत्नी के साथ ससुराल जा रहे विकास कुमार के कलेजे के टुकड़े सहित ससुर व उनके छोटे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गयी. इसकी सूचना, जिसको मिली, उसके शरीर पर मानों काटो तो खून नहीं. हर कोई इस सूचना के बाद सन्न […]
लकड़ीनबीगंज/गोरेयाकोठी : ससुर के निवेदन पर दोनों पुत्रों व पुत्रियों व पत्नी के साथ ससुराल जा रहे विकास कुमार के कलेजे के टुकड़े सहित ससुर व उनके छोटे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गयी.
इसकी सूचना, जिसको मिली, उसके शरीर पर मानों काटो तो खून नहीं. हर कोई इस सूचना के बाद सन्न पड़ा हुआ था. घटना के बाद चारों ओर चीत्कार मचा हुआ था. घटनास्थल से लेकर सदर अस्पताल तक कोहराम मचा हुआ था.
सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. बसंतपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर महुआरी गांव निवासी शंकर सिंह व राधे सिंह अपनी बेटी रेखा की ससुराल गोपालगंज के फुलवरिया थाना क्षेत्र के साहुटोला गांव सोमवार की सुबह पहुंचे. दोनों ने अपने दामाद विकास कुमार सिंह से गांव चलने का अनुरोध किया.
उनके अनुरोध पर विकास सिंह अपनी पत्नी रेखा, बेटी जाह्नवी (5) व युग (6 माह) के साथ ससुराल आने लगे. वहीं, सदर अस्पताल में आये सड़क हादसे में अपने नाती व नतीनी को खो चुके पौवहारी कुंवर का तो रो-रो कर बुरा हाल था. वह गंभीर रूप से घायल बेटे व बहू के इलाज के लिए परेशान थे. उनकी स्थिति पागलों जैसे हो गयी थी.
वे बस यही कह रहे थे कि ससुराल आने के रास्ते में क्रूर काल उनके नाती-नतीनी व नाना का इंतजार कर रहा था. आधे से अधिक रास्ता पूरा करने के बाद वे कुछ मिनटों में ससुराल पहुंच जाते, परंतु होनी को कुछ और ही मौजूद था. इस घटना ने उनकी बेटी को छीन लिया है. वे बरबस रोते हुए यही बात कहे जा रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement