फायरिंग के प्रशिक्षण से लौट रहे पुलिसकर्मियों के वाहन से कुचल कर हुई थी मौत
Advertisement
पुलिस के वाहन के कुचल कर मरे रिशु की मौत की याद हुई ताजा
फायरिंग के प्रशिक्षण से लौट रहे पुलिसकर्मियों के वाहन से कुचल कर हुई थी मौत रिशु की मौत के बाद जम कर हुआ था हंगामा, पुलिस के वाहन पर हुआ था पथराव बड़हरिया : थाना क्षेत्र के यमुनागढ़ पर पुलिस प्रशिक्षण फायरिंग के दौरान थाना क्षेत्र के बड़सरा गांव निवासी रामजीत बैठा की बेटी नेहा […]
रिशु की मौत के बाद जम कर हुआ था हंगामा, पुलिस के वाहन पर हुआ था पथराव
बड़हरिया : थाना क्षेत्र के यमुनागढ़ पर पुलिस प्रशिक्षण फायरिंग के दौरान थाना क्षेत्र के बड़सरा गांव निवासी रामजीत बैठा की बेटी नेहा कुमारी (16) के घायल होने की सूचना के बाद थाना क्षेत्र के कुवहीं गांव निवासी शिवशंकर सिंह व उनके परिजनों को कृष्णा सिंह के तीन वर्षीय पुत्र रिशु कुमार की मौत की याद की ताजा हो गयी. विदित हो कि गत पुलिस फायरिंग के अभ्यास के दौरान थाना क्षेत्र के कुवहीं गांव के कृष्णा सिंह के पुत्र रिशु कुमार की मौत 12 फरवरी, 2017 को पुलिस के वाहन से कुचल कर हो गयी थी. चूंकि बच्चे की मौत पुलिस के वाहन से कुचल जाने से हुई थी, इसलिए ग्रामीणों, परिजनों व आसपास के लोगों ने जम कर हंगामा करते हुए बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग को तीन घंटे तक जाम रखा था. बाद में तत्कालीन एसडीओ भूपेंद्र प्रसाद यादव,
बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, सीओ वकील सिंह सहित कई थानों के थाना प्रभारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की पहल पर जाम हट सका था. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस के वज्रवाहन व पुलिस पर पथराव भी किया था. तमाम वरीय पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम हट सका था. पदाधिकारियों ने मृतक के परिजनों को दो लाख 25 हजार रुपये, इंदिरा आवास व मृतक के दिव्यांग पिता कृष्णा सिंह को दिव्यांग पेंशन के रूप में दो हजार रुपये प्रति माह देने का आश्वासन दिया था.
प्रशासन की तरफ से नहीं मिली कोई मदद
दर्जनों बार डीएम व एसपी कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद बावजूद परिजनों को न तो मुआवजे की राशि मिली और न ही इंदिरा आवास व दिव्यांग पेंशन मिल सकी है. पीड़ित कृष्णा सिंह के आवेदन पर मामले को डीएम ने आसपास कार्यालय को पत्रांक 35/08.05.17 भेजा. आपदा कार्यालय ने फाइल श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, बड़हरिया को भेजा. पुन: श्रम अधिकारी, सीवान को भेजा गया. पुन: प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन, सीवान को भेजा गया. इस प्रकार फाइल इस कार्यालय से इस कार्यालय को दौड़ रही है, लेकिन नतीजा सिफर ही निकला.
नहीं लगा पा रहे गुहार
इधर मृतक के दादा शिवशंकर सिंह ने थाना कांड संख्या 44/17 के तहत मोटर दुर्घटना का मामला दर्ज कराया था. इसका भी अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है. उन्होंने पुलिस के वाहन का नंबर दर्ज भी कराया था. मृतक के दादा का आरोप है कि मामला पुलिस के वाहन से कुचल कर मौत का है. इसलिए पुलिस ने अभी तक चार्जशीट नहीं भेजा. पुलिस चार्जशीट न्यायालय को सुपुर्द कर देती, तो वे मुआवजे की फरियाद कोर्ट से कर पाते. बहरहाल, तमाम कार्यालयों का चक्कर लगाने के बावजूद मृतक के परिजन को फूटी कौड़ी भी नहीं मिल सकी है. वहीं, बड़हरिया की नेहा के हाथ में गोली लगने की घटना ने मृतक रिशु की मां मिंटू कुमारी को अपने बेटे खोने का दर्द को ताजा कर दिया. गोली लगने से किशोरी के घायल होने की सूचना के बाद वह एक बार फिर अपने बेटे की याद कर रोने लगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement