दरौंदा : सुल्तानगंज से देवघर 105 किमी की यात्रा से भी ज्यादा कष्टदायक यात्रा बाबा महेंद्रनाथ की यात्रा है. दरौंदा प्रखंड के शिव मोड़ बगौरा से कोड़र गांव तक के बीच जर्जर व कीचड़युक्त सड़क को पार करने में शिवभक्तों को काफी कठिनाइयों का सामना पड़ता है. महज दो किमी यह सड़क पूरी तरह से टूट गयी है. जगह-जगह बरसात के चलते जलजमाव हो गया है.
यह सड़क लीला साह के पोखरा एनएच 85 से जुड़ कर सीधे महेंद्रनाथ को जाती है. कुछ ही वर्ष पहले करीब चार किमी लीला साह के पोखरा से बगौरा गांव तक बनी पिच सड़क भी जर्जर हो चुकी है. वहीं शिव मोड़ बगौरा से कोड़र और इटहरी गांव की सीमा तक सड़क की ऐसी हालत है कि वाहन लेकर चलना तो दूर पैदल चलना दुश्वार है.
मालूम हो कि सावन माह में दरौंदा जंकशन उतर कर कई राज्यों के यात्री इस मार्ग से बाबा महेंद्र नाथ के दर्शन व पूजन को जाते हैं. साथ ही गोपालगंज, छपरा, सीवान सहित कई जिले के शिवभक्त भी यहां पहुंचते हैं. लोगों की मांग है कि शीघ्र प्रशासन या जनप्रतिनिधि इसे बनाने की पहल करें, नहीं तो आंदोलन करेंगे.