जब्त बाइकों की पड़ताल कर रही पुलिस
Advertisement
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर दर्ज करायी प्राथमिकी
जब्त बाइकों की पड़ताल कर रही पुलिस दरौंदा : थाना क्षेत्र के रगड़गंज गांव में शनिवार की देर संध्या जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी थी. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस ने घटनास्थल से दो बाइकें जब्त की है. एक […]
दरौंदा : थाना क्षेत्र के रगड़गंज गांव में शनिवार की देर संध्या जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी थी. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस ने घटनास्थल से दो बाइकें जब्त की है. एक बाइक पर प्रेस लिखा हुआ है. इस संबंध में प्रभारी थाना अध्यक्ष रामप्रवेश पासवान ने बताया कि शनिवार को दरौंदा थाना क्षेत्र के रगड़गंज गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
उन्होंने बताया कि महाराजगंज थाना क्षेत्र के महुआरी निवासी सुरेंद्र सिंह के पुत्र आशीष कुमार के बयान पर थाना कांड संख्या 117/ 17 के तहत रगड़गंज निवासी हरिराम महतो, जगलाल महतो, बलराम महतो ,मजिस्टर महतो, चंदन महतो सहित 10 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से रगड़गंज निवासी हरिराम महतो की पत्नी हीराझरी देवी के बयान पर थाना कांड संख्या 118/ 17 के तहत महाराजगंज थाना क्षेत्र के महुआरी निवासी सुरेंद्र सिंह, पुत्र मनीष कुमार सिंह, आशीष कुमार, रगंडगंज निवासी परमेश्वर महतो, कपिलदेव महतो, धर्मेंद्र महतो, पकवलिया निवासी बच्चा सिंह के पुत्र व ब्लाॅक प्रमुख पति रवि कुमार सिंह एवं सवान विग्रह निवासी प्रमोद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement