रघुनाथपुर : थाना क्षेत्र के पतार बाजार में पूर्व के विवाद में हुई कहा-सुनी के बाद दो पक्षों में जम कर मारपीट हो गयी. इसमें दोनों पक्षों से कुल 14 लोग घायल हो गये. पहले पक्ष के घायलों का इलाज रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल, तो दूसरे पक्ष के घायलों का इलाज आंदर पीएचसी में पुलिस के संरक्षण कराया गया. मारपीट के बाद पहले पक्ष से नौ, तो दूसरे पक्ष से छह लोग घायल हो गये. इनमें से चिकित्सा प्रभारी द्वारा दो को रेफर कर दिया गया. वहीं, सात को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह निराला ने बताया कि दूसरे पक्ष से छह में चार को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. एक पक्ष के घायलों में हदीश मियां, सागीर, अकबर मियां, अरमान मिया, फिरोज अली, बबलू अली, इशू मियां, कुदन मियां, साबिर मियां शामिल हैं. वहीं दूसरे पक्ष के घायलों में मनोज कुमार सिंह उर्फ टुन्नु बाबु, मनीष कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, अंकित कुमार सिंह, दीपू सिंह व गौरव सिंह का नाम शामिल हैं. इधर, घटना की सूचना पर रघुनाथपुर, असांव, सिसवन, एमएच नगर, दरौली, आंदर सहित आसपास के थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले को शांत कराने में जुट गये.
वहीं, रघुनाथपुर बीडीओ पंकज कुमार उपाध्याय, सीओ बृजबिहारी कुमार, आंदर सीओ अमलेश कुमार भी मौके पर पहुंच गये. मौके की स्थिति को देखते हुए जिले से अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया. उधर, पतार बाजार में घटना के बाद रविवार को पूरा बाजार बंद हो गया. देखते ही देखते पूरा बाजार छावनी में तब्दील हो गया. दोपहर के बाद एक भी दुकान खुली नहीं मिली. चारों तरफ पुलिस बल के जवान दिखाई दे रहे थे और सन्नाटा पसरा हुआ था. इस दौरान आसपास के लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए देखे गये.