जीरादेई : राजद कार्यकर्ता राशिद सरकार के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर राजद कार्यकर्ता चक्का जाम करेंगे. बीजेपी के कुछ नेताओं के इशारे पर आये दिन राजद कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है. उक्त बातें राजद के वरीय नेता हरेंद्र सिंह ने गुरुवार को राशिद सरकार के परिजनों से मिलने के बाद कही. राजद का शिष्टमंडल परिजनों से मिलने गया था.
उन्होंने कहा कि जिले में बढ़ते अपराध को रोकने में प्रशासन विफल है. राजद नेता श्री सिंह ने कहा कि राशिद सरकार के हत्यारों को पुलिस यदि तीन दिनों के अंदर गिरफ्तार नहीं करती है, तो राजद आंदोलन करने को बाध्य होगा. राजद नेता ने कहा कि एसपी को अब सीवान के माहौल को राज्य सरकार को अवगत कराना चाहिए. उन्होंने कहा कि राशिद सरकार राजद के सच्चे सिपाही थे. उनकी हत्या कर जिले में राजद को कमजोर करने की साजिश की जा रही है. शिष्टमंडल में मुख्य रूप से नंदजी यादव, मुखिया सुभाष पटेल, रत्नेश यादव सहित कई राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.