सीवान : शहर के हसुआ रोड स्थित मोहीद्दीनपुर स्थित बदरूद्दीन मार्केट में सुहाग फर्नीचर नामक फर्नीचर के शो रूम का विधिवत उद्घाटन गुरुवार को हुआ. शो रूम का उद्घाटन वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सह पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष मंसूर आलम ने किया. उन्होंने कहा कि सीवान दिन प्रतिदिन विकास की पथ पर अग्रसर है.
आये दिन शहर में एक से बढ़कर एक शो रूम, दुकान सहित नामी-गिरामी प्रतिष्ठान खुल रहे हैं. अभी तक इस मार्ग पर पांच दुकानें खुल गयी हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के कारीगरों को रोजगार मिलेगा, अब उन्हें रोजगार के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा. फर्नीचर हाउस के प्रोपराइटर वजीर अहमद ने आगत अतिथियों का आभार प्रकट किया. मौके पर राजद नेता कृष्णा पांडे, औरंगजेब, जदयू के जिला महासचिव लालबाबू प्रसाद, सोना खां, इशहाक शाहब, नेशार मास्टर, जावेद आलम, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे.