हुसैनगंज : फर्नीचर व्यवसायी की हत्या के बाद बवाल को देख डीएम व एसपी ने आक्रोशितों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. आगे गांव में कोई घटना न हो, इसे देख पुलिस अलर्ट है. गांव में भारी संख्या में पुलिस बल कैंप कर रही है. वहीं शांति व्यवस्था बनाये रखने के पुलिस ने बल स्थानीय लोगों से सहयोग करने की अपील की. वहीं वरीय अधिकारियों समय-समय पर गांव की स्थिति का जायजा भी ले रहे है.
Advertisement
पुलिस छावनी में तब्दील माहपुर खजरौनी
हुसैनगंज : फर्नीचर व्यवसायी की हत्या के बाद बवाल को देख डीएम व एसपी ने आक्रोशितों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. आगे गांव में कोई घटना न हो, इसे देख पुलिस अलर्ट है. गांव में भारी संख्या में पुलिस बल कैंप कर रही है. वहीं शांति व्यवस्था बनाये रखने के पुलिस ने बल स्थानीय […]
जनप्रतिनिधियों ने निकाला मार्च : वहीं, दूसरी ओर फर्नीचर व्यवसायी राशिद की हत्या के बाद हुये बवाल को देख मौके पर पहुंचे विधायक हरिशंकर यादव, माले के पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, माले नेता जयनाथ यादव, सुफियान, जदयू नेता अशरफ अंसारी, राजद नेता बबलू अंसारी, मुखिया पति कलेक्टर साह, जावेद अहमद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने आक्रोशितों को समझा-बुझा कर शांत कराया. इसके बाद गांव में घूम कर ग्रामीणों से बात कर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की.
साथ ही पुलिसिया कार्रवाई करने की बात कही. विधायक हरिशंकर यादव ने कहा कि इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पुलिस अधीक्षक से की गयी है. उनके द्वारा आश्वासन भी दिया गया है. वहीं माले के पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा कि जिले में पुलिस महकमा अपराध रोकने में पूरी तरह से विफल है. अपराधी बेलगाम हो गये है पुलिस सिर्फ मूकदर्शक बनी हुई है. उन्होंने शीघ्र हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. इस मौके पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement