गोरेयाकोठी : थाना क्षेत्र के सैदपुरा गांव में बुधवार की सुबह सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल की ठोकर लगने से एक वृद्ध महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद पहुंची पुलिस ने लोगों समझा-बुझा कर मामला को शांत कराया. मृत महिला की पहचान सैदपुरा गांव के ही सीता देवी के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया गया. वहीं सड़क जाम होने के कारण कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा. इसके कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई.