Advertisement
शिक्षिका की इलाज के दौरान मौत
सिसवन के बघौना मध्य विद्यालय में तैनात थी शिक्षिका सीवान : सिसवन प्रखंड के बघौना मध्य विद्यालय में तैनात एक नियोजित शिक्षिका की इलाज के दौरान मौत हो गयी. उसकी मौत बीते शनिवार को यूपी के बनकटा के सोहनपुर बाजार स्थित ससुराल में हुई. इसकी खबर जैसे ही विद्यालय के शिक्षकों को हुई, शोक की […]
सिसवन के बघौना मध्य विद्यालय में तैनात थी शिक्षिका
सीवान : सिसवन प्रखंड के बघौना मध्य विद्यालय में तैनात एक नियोजित शिक्षिका की इलाज के दौरान मौत हो गयी. उसकी मौत बीते शनिवार को यूपी के बनकटा के सोहनपुर बाजार स्थित ससुराल में हुई.
इसकी खबर जैसे ही विद्यालय के शिक्षकों को हुई, शोक की लहर दौड़ गयी. सभी शिक्षक शिक्षिका की मौत से आहत थे. उनका कहना था कि शिक्षिका की तबीयत ठीक नहीं रहती थी. इधर, मायके व ससुराल वालों द्वारा भी कोई आवेदन नहीं दिया गया है. परंतु दबी जुबान में चर्चा है कि विगत दो वर्षों से शिक्षिका को वेतन नहीं मिल पा रहा था. इससे वह आर्थिक के साथ-साथ मानसिक रूप से परेशान थी. इसी के चलते उसकी तबीयत भी ठीक नहीं रहती थी.
मालूम हो कि छपरा के मांझी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी ओम प्रकाश गुप्त की पुत्री रेखा कुमारी नियोजित शिक्षिका के पद पर सिसवन के बघौना मध्य विद्यालय में कार्यरत थी. उसकी नियुक्ति वर्ष 2008 में प्रखंड शिक्षिका के रूप में हुई थी.
अप्रैल 2017 में उसकी शादी यूपी के बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर गांव निवासी जयकांत गुप्ता के संग हुई थी. वह शादी के बाद खुश थी. वह रोजाना विद्यालय में पढ़ाने के लिए आती थी. परिजनों के मुताबिक रेखा का वर्ष 2015 से वेतन नहीं आ रहा था, जिसे ले वह परेशान थी. उनका कहना था कि सरकार के नये फरमान के तहत नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देना था. इस कड़ी में सभी शिक्षकों का वेतन फिक्स होना था. किसी कारणवश 2015 में रेखा का वेतनमान नहीं फिक्स हुआ और वेतन आना बंद हो गया. शनिवार को रेखा की मौत हो गयी. ससुराल वालों के मुताबिक वह बीमार चल रही थी.
अचानक उसे पेट में दर्द शुरू हुआ और उसकी मौत हो गयी. इधर, विद्यालय के शिक्षक व को-आॅर्डिनेटर राजू तिवारी का भी कहना था कि आये दिन रेखा बीमार रहती थी. इधर, मायके वाले द्वारा कोई आवेदन पुलिस को नहीं दिया गया है. इधर बनकटा थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि रेखा की मौत स्वाभाविक बीमारी से हुई है. पेट में दर्द की शिकायत पर परिजन उसे लेकर देवरिया सदर अस्पताल गये, जहां उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement