रेलयात्रियों को होगी सुिवधा
Advertisement
शीघ्र मिलेगी स्वचालित सीढ़ी व लिफ्ट की सेवा
रेलयात्रियों को होगी सुिवधा सीवान : रेल प्रशासन ने सीवान जंकशन पर यात्री सुविधाओं में काफी बढ़ोतरी की है. प्लेटफॉर्म संख्या एक से दो व तीन जाने व आने के लिए यात्रियों को शीघ्र ही स्वचालित सीढ़ी व लिफ्ट की सेवा मिलेगी. रेल प्रशासन ने इसकी मंजूरी तो काफी पहले ही दे दी थी. लेकिन […]
सीवान : रेल प्रशासन ने सीवान जंकशन पर यात्री सुविधाओं में काफी बढ़ोतरी की है. प्लेटफॉर्म संख्या एक से दो व तीन जाने व आने के लिए यात्रियों को शीघ्र ही स्वचालित सीढ़ी व लिफ्ट की सेवा मिलेगी. रेल प्रशासन ने इसकी मंजूरी तो काफी पहले ही दे दी थी. लेकिन कार्य की गति काफी धीमी होने के कारण करीब छह माह विलंब हो गया है. इधर, करीब एक माह में निर्माण करने वाले एजेंसी ने कार्य में तेजी लायी है. उम्मीद है कि एक माह के अंदर स्वचालित सीढ़ी व लिफ्ट दोनों बनकर तैयार हो जायेंगे. रेल यात्री प्लेटफॉर्म संख्या एक से स्वचालित सीढ़ी से ऊपर जायेंगे. उसके बाद लिफ्ट की मदद से प्लेटफॉर्म दो व तीन पर उतरेंगे. इसी तरह रेल यात्री दो और तीन प्लेटफॉर्म से प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आयेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement