सीवान : डोरीगंज से बालू लेकर आ रहे एक ट्रक पर हरदिया मोड़ के समीप 11 हजार वोल्ट का हाइटेंशन तार गिर गया. इस घटना में ट्रक के इंजन में अचानक से आग लग गयी. इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. ट्रक पर बालू लोड था. इधर ट्रक में आग लगते ही ट्रक चालक व खलासी उसकी चपेट में आ गये.
किसी तरह से वे ट्रक के अंदर से निकले. पहले तो किसी ने आग बुझाने की हिम्मत नहीं दिखायी. लोगों ने विद्युत विभाग को फोन कर तार से करेंट कटवाया. इसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इसके बाद आग से हल्का झुलसे चालक व खलासी को इलाज को निजी चिकित्सालय में भरती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. दोनों घायल डोरीगंज निवासी बताये जा रहे हैं.