18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नपं अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने ग्रहण किया पदभार

महाराजगंज : नगर पंचायत की नयी सरकार ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया. नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे अध्यक्ष व उपाध्यक्ष समेत पार्षदगणों का नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार ने बुके देकर सम्मानित किया. उसके बाद उपस्थित गण्यमान्य लोगों ने भी सभी नवनिर्वाचित पार्षदों का जोरदार स्वागत किया. वहीं पार्षदों ने भी अध्यक्ष व […]

महाराजगंज : नगर पंचायत की नयी सरकार ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया. नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे अध्यक्ष व उपाध्यक्ष समेत पार्षदगणों का नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार ने बुके देकर सम्मानित किया. उसके बाद उपस्थित गण्यमान्य लोगों ने भी सभी नवनिर्वाचित पार्षदों का जोरदार स्वागत किया. वहीं पार्षदों ने भी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को फूल माला से सम्मानित कर नगर पंचायत के दायित्वों के प्रति आज से कार्य का शुभारंभ कर दिया.

इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता जितेंद्र स्वामी व डीसीएलआर मधुसूदन प्रसाद, बीडीओ रवि कुमार, सीओ रवि राज का स्वागत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से किया. भाजपा नेता जितेंद्र कुमार राय ने नव निर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष समेत पार्षदों को शुभकामना देते हुए कहा कि महाराजगंज नगर पंचायत के विकास में आप सभी ईमानदारी से अपनी जिम्मेवारी निभाएं. मुख्यमंत्री के सात निश्चयों को पूरा करने से ही विकास की गंगा बहने लगेगी.

नगर के विकास में सरकार के पास धन की कमी नहीं है. विकास की किरण समाज के सभी लोगों तक पहुंचनी चाहिए. स्वामी ने महाराजगंज के विकास में हरसंभव सहायता देने का वादा किया. बता दें कि इस अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया था. न केवल पार्षद बल्कि गण्यमान्य लोगों की उपस्थिति इस अवसर पर बेहतर नगर पंचायत बनाने के संकल्प के साथ गवाह बनी थी.

नगर पंचायत कार्यालय मे नपं अध्यक्ष राजकुमारी देवी और नपं उपाध्यक दिनेश कुमार को बधाई देने और मिलने वालों का सिलसिला चलता रहा. इस अवसर पर अधिकारी के साथ-साथ कर्मी भी काफी सक्रिय रहे. वार्ड पार्षद अकंज कुमार, ईश्वर पांडेय, नाजमा खातून, गुया देवी उपस्थित रहे. वहीं इस मौके पर नागमणि सिंह, प्रो.सुबोध सिह, शांता कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि मोहन कुमार पदमाकर, पूर्व पार्षद शिवजी यादव, संतोष कुमार गुड्डू, अमरजीत सिह, संतोष कुमार सोनी, बलिराम प्रसाद, मो. मुसलिम आदि गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

नगर पंचायत का विकास करूंगी : राजकुमारी

नगर पंचायत की कमान संभालते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजकुमारी देवी ने कहा कि नगर पंचायत के सभी वार्डों में विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निबटाया जायेगा. उन्होंने कहा कि शहर सुंदर हो और स्वच्छ हो, इस दिशा में पहल की जायेगी. शहर के नाले और सड़कों की सफाई का पूरा खयाल रखा जायेगा. लोगों को शुद्ध पेयजल मिले,

इसका भी ख्याल रखा जायेगा. वे सभी पार्षदों को साथ लेकर नगर पंचायत का विकास कार्य करेंगी. अध्यक्ष पद पर निर्वाचन के लिए नगर पंचायत की जनता का आभार व्यक्त करते हुए अध्यक्ष राजकुमारी देवी ने कहा कि मुझे नगर पंचायत के विकास के लिए जो जिम्मेवारी मिली है उस पर पूरी तरह से खरा उतरने की कोशिश करूंगी. उधर, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि अध्यक्ष के कार्य के साथ कदम-से-कदम मिला कर भागीदारी रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें