लकड़ीनबीगंज : प्रखंड के किशनपुर मदारपुर उच्च विद्यालय परिसर में बुधवार को सीओ पंकज कुमार की अध्यक्षता में ईद महापर्व को ले शांति समिति की बैठक हुई. इसमें मौजूद बीडीओ आशीष कुमार मिश्रा व नबीगंज ओपी इंचार्ज रवींद्र पाल ने कहा कि ईद पर्व हिंदू-मुसलिम एकता एवं भाईचारे का प्रतीक है. उन्होंने दोनों समुदाय के जनप्रतिनिधियों को शांति पूर्वक ईद पर्व मनाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की. ओपी इंचार्ज ने कहा कि प्रशासन शांतिपूर्ण ईद पर मनाने के लिए कटिबद्ध है.
इस मौके पर ओपी इंचार्ज रविंदर पाल, पूर्व सांसद प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र पांडेय, मुखिया फिरोज आलम, मुखिया प्रत्याशी राकेश सिंह, जिला जदयू महासचिव गिरीश देव सिंह, पैक्स अध्यक्ष राजकुमार मांझी, सरपंच विनोद कुमार सिंह, पूर्व मुखिया राजेश्वर प्रसाद, राजद अध्यक्ष समीउल्लाह सिद्दीकी, पूर्व मुखिया रामेश्वर शर्मा, उप मुखिया उमेश चौहान, वार्ड सदस्य गुड्डू पटेल, मैनेजर यादव, भाजपा नेता अनिल पासवान, आदि जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण अभिभावक शामिल थे.