महाराजगंज : सीडीपीओ कार्यालय में तैनात पर्यवेक्षिका एवं कर्मचारियों से प्रखंड एवं नगर पंचायत के आंगनबाड़ी की सेविका व सहायिकाएं परेशान हैं. टेक होम हो या ड्रेस योजना, सबमें कमीशन का खेल चल रहा है. कुछ सेविका-सहायिकाओं ने अपना नाम नहीं छापने पर की शर्त पर कहा कि पर्यवेक्षिकाओं द्वारा हमें बराबर कमीशन के लिए तबाह किया जाता है.
कांग्रेस के पूर्व महासचिव रमेश उपाध्याय, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष परशुराम सिंह के अलावा कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ने आइसीडीएस की पर्यवेक्षिकाओं द्वारा केंद्र पर मनमानी तरीके से वसूली पर रोष प्रकट किया है. कांग्रेसी नेताओं ने आरोप लगाया है कि पर्यवेक्षिकाओं द्वारा सेविका सहायिका को बराबर डराया धमकाया जाता है. इस संबंध में सीडीपीओ बसंत कुमार का कहना है कि मेरे पास अभी किसी सेविका-सहायिकाओं द्वारा ऐसी शिकायत नहीं है. यदि किसी द्धारा लिखित रूप से शिकायत दी जाती है, तो उसकी जांच कर उन पर कार्रवाई की जायेगी.