सीवान : जामो बाजार थाने के डुमरा निवासी किशुन प्रसाद ने जानलेवा हमले के मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा किया है. आरोपितों में रामेश्वर प्रसाद, इंदू देवी, ओमप्रकाश प्रसाद, रेणु देवी, अमित प्रसाद शामिल हैं. वहीं, इसी थाने के सैदपुर गांव निवासी रामाज्ञा मांझी की पत्नी लालमती देवी ने मारपीट के मामले में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
आरोपित गांव के ही मदन मांझी, भूषण मांझी, विजय मांझी, दिनेश मांझी, सुमित मांझी व संजय मांझी शामिल हैं. वहीं तीसरी घटना में इसी थाने के खोड़ी पाकड़ मिलानी निवासी मनन मिश्रा ने मारपीट के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा किया है. आरोपितों में गांव के ही राकेश मिश्रा, अभिषेक मिश्रा व सोनू मिश्रा शामिल हैं.