21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूल्यांकन परीक्षा आयोजित नहीं करनेवाले एचएम पर होगी कार्रवाई

सीवान : शिक्षा विभाग उन प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है, जो प्रत्येक माह मूल्यांकन परीक्षा आयोजित करने में कोताही बरतेंगे. यह परीक्षा वर्ग एक से आठ के छात्रों के लिए आयोजित होगी. प्रत्येक माह की 25 से लेकर 28 तारीख तक परीक्षा का आयोजन किया जाना है. छमाही मूल्यांकन परीक्षा […]

सीवान : शिक्षा विभाग उन प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है, जो प्रत्येक माह मूल्यांकन परीक्षा आयोजित करने में कोताही बरतेंगे. यह परीक्षा वर्ग एक से आठ के छात्रों के लिए आयोजित होगी. प्रत्येक माह की 25 से लेकर 28 तारीख तक परीक्षा का आयोजन किया जाना है.

छमाही मूल्यांकन परीक्षा सितंबर में व वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा मार्च में आयोजित होगी. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए अब प्रत्येक महीने मूल्यांकन परीक्षा अायोजित कराने का निर्णय लिया है. इसके तहत साल में आठ बार मासिक मूल्यांकन के अलावे छहामी मूल्यांकन व वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की जायेगी. मासिक मूल्यांकन वर्ष के अप्रैल, मई, जुलाई, अगस्त, अक्तूबर, नवंबर, जनवरी व फरवरी माह की 25 से 28 तारीख तक अायोजित होगी. इधर विभागीय स्तर पर इसे अमलीजामा पहनाने के लिए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.

सर्व शिक्षा अभियान के कर्मी उमेश उपाध्याय ने बताया कि इस संबंध में जल्द ही सीआरसीसी की बैठक आयोजित की जानी है. डीपीओ एसएसए राहुल चंद्र चौधरी ने बताया कि मासिक मूल्यांकन परीक्षा अायोजित करने को लेकर सभी विद्यालयों को मूल्यांकन हस्तक उपलब्ध करा दिया गया है. डीपीओ ने बताया कि आयोजन में लापरवाही बरतने वाले एचएम के खिलाफ विभाग सख्ती से निबटेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें