महाराजगंज : शहर के भारतीय स्टेट बैंक से 10 हजार रुपया निकाल कर घर जा रहे 10वीं के छात्र से अपराधियों ने चाकू का भय दिखा रुपये छीन लिये. छात्र बसंतपुर थाना क्षेत्र के सिपार गांव निवासी प्रमोद सिंह का पुत्र विवेक कुमार बताया जा रहा है. विवेक महाराजगंज शहर के चेतनापुरी में भारत सिंह के मकान में किराये का रूम लेकर रहता है.
वह डीएवी पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करता है. घटना के संबंध में छात्र ने बताया कि वह अपने खर्च के लिए बैंक से 10 हजार रुपये निकालने आया हुआ था.
वह पैसा निकाल जैसे ही बैंक परिसर से बाहर निकला उसी समय दो युवक उसे किसी से मिलने को कह कर बैंक से 100 गज की दूरी पर स्थित रेलवे ढाले के पास ले गये. वहां जाते ही युवक चाकू दिखा कर जान से मारने की धमकी देने लगे. इससे वह डर गया और दोनों उचक्कों ने जेब से 10 हजार रुपये व उसका मोबाइल निकाल लिये.
अभी मैं कुछ समझ पाता दोनों अपराधी मैक्सिमो गाड़ी पर सवार हो कर फरार हो गए. घटना की सूचना छात्र ने बैंक मैनेजर को दी. मैनेजर ने इसकी सूचना पुलिस को दी.