दहशत में हैं रोहित उर्फ खेसारी के परिजन
Advertisement
अपहरणकांड के आरोपित दे रहे धमकी
दहशत में हैं रोहित उर्फ खेसारी के परिजन सीवान : महाराजगंज थाने के दिवरिया गांव निवासी रोहित उर्फ खेसारी के परिजन फिर एक बार दहशत में है. अब उन पर अपहरण कांड के आरोपित केस उठाने की धमकी दे रहे हैं और ऐसा नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही है. इसके […]
सीवान : महाराजगंज थाने के दिवरिया गांव निवासी रोहित उर्फ खेसारी के परिजन फिर एक बार दहशत में है. अब उन पर अपहरण कांड के आरोपित केस उठाने की धमकी दे रहे हैं और ऐसा नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही है. इसके बाद खेसारी के पिता वीरेंद्र चौधरी ने एसपी सौरभ कुमार शाह से जान माल के रक्षा की गुहार लगाते हुए आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही उन्होंने एसपी से गुहार लगाते हुए कहा है कि 16 मई को खेसारी की बरामदगी के लगभग एक माह पूरे होने वाले हैं.
इसके बावजूद चैनपुर पुलिस द्वारा रोहित का मजिस्ट्रेट के सामने 164 का बयान दर्ज नहीं कराया गया. इसका लाभ उन्हें मिल रहा है. इस मामले में गिरफ्तार चुन्नू को न्यायालय से जमानत मिल गयी. यही नहीं, एक अन्य आरोपित ने भी अपनी जमानत करा ली है. इस मामले में अब एकमात्र आरोपित राजकिशोर फरार हैं.
परिजनों का कहना है कि ऐसी स्थिति में आरोपितों का मनोबल काफी बढ़ गया है. वे प्रतिदिन तरह-तरह की धमकी दे रहे हैं. इससे पूरा परिवार खौफजदा है और वे लोग कभी किसी आपराधिक घटना को अंजाम दे सकते हैं.
मई में हुआ था अपहरण : मालूम हो कि 15 मई की रात अपहृत रोहित को महाराजगंज के बगौंछा गांव से बरामद किया गया था. 13 मई को अपनी चचेरी बहन की सगाई में पहुंचे पांच वर्षीय रोहित का अपहरण कर लिया गया था, और इसके अगले दिन मोबाइल पर सात लाख की फिरौती मांगी गयी थी. इसके बाद एसपी सौरभ कुमार शाह ने एएसपी कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. उन्होंने इस मामले का खुलासा किया था.
इस मामले में चैनपुर ओपी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि जहां तक आरोपित की जमानत का मामला है, तो यह कोर्ट द्वारा देखा जाना है. इस मामले में पुलिस कुछ नहीं कर सकती. एक अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. रोहित का 161 का बयान कराया गया था. 164 के बयान के संबंध में उच्चाधिकारी से निर्देश के बाद कार्रवाई होगी.
वैसे भी रोहित मात्र पांच वर्ष का मासूम है.
जांच कर कार्रवाई का दिया गया है निर्देश
रोहित के परिजनों के बयान पर जांच और कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. कोर्ट में रोहित के बयान के संबंध में भी कार्रवाई का आदेश चैनपुर ओपी प्रभारी को दिया जा रहा है. इस संबंध में विधिक राय भी ली जा रही है. पुलिस शीघ्र ही आरोप पत्र भी दायर कर देगी. आवश्यक हुआ, तो इस मामले में आरोपितों का बेल भी रद्द कराया जायेगा.
सौरभ कुमार शाह, पुलिस कप्तान, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement