सीवान : नगर के राम राज्य मोड़ दखिन टोला निवासी अमिना खातुन ने एसपी को आवेदन देकर अपने व परिवार के जान-माल के रक्षा की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा गया है कि उनके द्वारा नगर थाने में मुहल्ले के हीं राज कुमार उर्फ जावेद व उसके भाई राजेंद्र कुमार उर्फ सुअब मियां के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी है.
जिसके बाद से ये दोनों अपराधी तत्वों के साथ मिलकर मामला उठाने की धमकी दे रहे है और ऐसा नही करने पर जान से मारने व झूठे मुकदमें में फसाने की धमकी दे रहे है. आवेदन में कहा गया है कि आरोपी राजेंद्र कुमार अपराधी चरित्र का व्यक्ति है. जिसका काफी आतंक है ऐसे में उसके परिवार के साथ किसी अनहोनी को अंजाम दे सकता है.