Advertisement
महंत हत्याकांड में आरोपित ने किया सरेंडर
सीवान : पुलिसिया दबिश के कारण महंत हत्याकांड के दूसरे आरोपित विजय साह ने भी शुक्रवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया, जहां से उसे कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. एक दिन पूर्व ही हत्याकांड के आरोपित जीवन यादव ने भी कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. मालूम हो कि बीते शनिवार […]
सीवान : पुलिसिया दबिश के कारण महंत हत्याकांड के दूसरे आरोपित विजय साह ने भी शुक्रवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया, जहां से उसे कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. एक दिन पूर्व ही हत्याकांड के आरोपित जीवन यादव ने भी कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.
मालूम हो कि बीते शनिवार की रात नगर के कंधवारा मुक्तिधाम के महंत कृष्णा यादव उर्फ कृष्णा बाबा की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मृत महंत के ममेरे भाई ने कंधवारा गांव निवासी जीवन यादव व विजय साह को आरोपित किया था पुलिस जिसके बाद से उनकी गिरफ्तारी का अभियान तेज कर दी थी. साथ हीं कुर्की की कार्रवाई की आशंका के बाद इन दोनों ने सरेंडर किया है. इधर पुलिस ने शुक्रवार को सीवान जेल में बंद हत्यारोपित जीवन यादव को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement