सीतामढ़ी. मेहसौल ओपी की पुलिस ने शुक्रवार की रात अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से एक ड्रैगन चाकू, दो धारदार चाकू, नकद पांच सौ रुपया व लूटा गया आधार कार्ड व पैन कार्ड बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान नगर के मेहसौल वार्ड नंबर 38 निवासी मो निसार के पुत्र मो शान उर्फ एहसान, स्व मो ओसी के पुत्र मो अरमान एवं नानपुर थाना क्षेत्र के सकरौली गांव निवासी मो तमन्ने के पुत्र मो तौसीफ राजा के रुप में की गयी है. छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने चार अप्रैल 2024 की रात्रि में सीतामढ़ी बस स्टैंड से पैदल लक्ष्मीनगर स्थित अपने आवास जा रहे यात्री सुजीत कुमार पिता शैलेंद्र महतो ग्राम मटियार कला, थाना सहियारा, जिला सीतामढ़ी को पांच अपराधियों द्वारा रास्ते में घेरकर चाकू का भय दिखाकर जबरन रुपया, मोबाइल, सोने की अंगूठी आदि लूट लिया गया था. उक्त संदर्भ में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर विशेष टीम का गठन किया गया था. सूचना के आधार पर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में तीनों अपराधियों ने अन्य दो साथियों का नाम बताया है, जिनकी तलाश की जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट में प्रयुक्त चाकू तथा यात्री से लूटी गयी कागजात बरामद हुआ है. गिरफ्तार मो शान उर्फ एहसान वर्ष 2005 से ही अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा है. जिसके विरुद्ध डकैती, लूट, छिनतई जैसी दर्जनों गंभीर कांड दर्ज है. साथ ही मो तौसिफ राजा के विरुद्ध पूर्व से कई कांड दर्ज है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी. पूछताछ के उपरांत गिरफ्तार तीनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी टीम में मेहसौल ओपी अध्यक्ष कुंदन कुमार, प्रशिक्षु पुअनि बंटी कुमार, जितेंद्र कुमार, सपुअनि मो रेयाजुद्दीन, सिपाही सोनू कुमार व विक्रम कुमार भी शामिल रहे.
मेहसौल में ड्रैगन चाकू के साथ तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार
मेहसौल ओपी की पुलिस ने शुक्रवार की रात अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement