गरमी का सितम. मानव से पशु-पक्षी तक हुए बेहाल
Advertisement
तापमान 40 डिग्री के पार
गरमी का सितम. मानव से पशु-पक्षी तक हुए बेहाल इलाके में गरमी का कहर जारी, बारिश का इंतजार बीमार पड़ रहे लोग सर्दी, बुखार, पेट दर्द व डायरिया का प्रकोप बढ़ा सीतामढ़ी : जेठ माह के खत्म होने में अब गिनती के दिन रह गए है, लेकिन गरमी का कहर थम नहीं रहा है. अहले […]
इलाके में गरमी का कहर जारी, बारिश का इंतजार
बीमार पड़ रहे लोग
सर्दी, बुखार, पेट दर्द व डायरिया का प्रकोप बढ़ा
सीतामढ़ी : जेठ माह के खत्म होने में अब गिनती के दिन रह गए है, लेकिन गरमी का कहर थम नहीं रहा है. अहले सुबह से ही सूरज कहर बरपा रहा है और तपती दुपहरिया लोगों के लिए कयामत साबित हो रहीं है. हालत यह है कि रोजाना तापमान 40 डिग्री के पार कर रहा है. गरमी के सितम से मानव से लेकर पशु तक बेदम हो गए है. वहीं जन जीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया है. रविवार को भी तापमान 40 के पार रहा. आसमान से सूरज आग उगलता रहा, जबकी धरती जलती रहीं. गरमी के चलते इलाका उबलता रहा. शहर से लेकर गांव तक लोग पसीने से तरबतर नजर आये.
भीषण गरमी के इस दौर में बिजली की किल्लत परेशानी का सबब बना रहा. वहीं गरमी बढ़ने के बावजूद इलाके के सरकारी-गैर सरकारी स्कूलों के खुले रहने के कारण बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जबकि गरमी के चलते रोगों का भी कहर तेज हो गया है.
बीमारियों का कहर तेज : जिले में गरमी के बाद रोगों का कहर तेज हो गया है. इसके साथ हीं रोगों का कहर तेज हो गया है. भीषण गरमी के चलते लोग बीमार पड़ रहे हैं. सर्दी, खांसी, बुखार, पेट दर्द व डायरिया का प्रसार लगातार बढ़ रहा है.
इसके अलावा मिचली, कै, बेहोशी, पीलिया व चेचक का भी प्रसार तेजी से बढ़ रहा है. छोटे बच्चों में बुखार व चेचक का असर ज्यादा दिख रहा है. रोजाना सरकारी-गैर सरकारी अस्पतालों में लोगों की भीड़ उमड़ रहीं है. पिछले एक सप्ताह में अस्पतालों में रोगियों की संख्या में दोगुना से अधिक वृद्धि हुई है.
शीतल पेय की बढ़ी मांग : गरमी बढ़ने के साथ हीं लोगों के हलक सूखने लगे है. लिहाजा शीतल पेय की मांग बढ़ने लगी है. विभिन्न प्रकार के शर्बत, जूस, कोल्ड ड्रिंक्स व लस्सी की डिमांड बढ़ गयी है. इसके अलावा विभिन्न फलों की भी बिक्री बढ़ गयी है.
फ्रीज, कूलर की भी बिक्री में इजाफा : गरमी बढ़ने के साथ ही पंखा, फ्रीज व कूलर की बिक्री बढ़ गयी है. एसी फैन के अलावा लोग डीसी फैन भी खरीद रहे है. बिजली की किल्लत व गरमी को देखते हुए बैटरी संचालित डीसी फैन की डिमांड बढ़ गयी है.
बिजली की किल्लत: गरमी बढ़ते ही इलाके में बिजली की किल्लत का दौर जारी है. कुछ इलाकों में लोग अनियमित विद्युत आपूर्ति से परेशान है तो ज्यादातर इलाकों में लो वोल्टेज के चलते लोगों की हालत खराब है. लो वोल्टेज के चलते न तो पंखा चल रहा है और नहीं मोटर. मोटर नहीं चलने के चलते पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है. उधर, कृषि कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं.
स्कूलों में अब तक छुट्टी नहीं : गरमी के कहर के बावजूद सरकारी-गैर सरकारी स्कूलों में अब तक गर्मी की छुट्टी नहीं हुई है. लिहाजा स्कूल आते-जाते बच्चे गरमी में झुलस रहे हैं. शनिवार को एक निजी स्कूल की बस में बच्चे किताब झुला कर गरमी को भगाते नजर आये.
भीषण गरमी के बावजूद स्कूलों में छुट्टी नहीं
एक नजर पिछले चार दिनों के तापमान पर
तारीख न्यूनतम अधिकतम
1 जून : 28 डिग्री 39 डिग्री
2 जून : 27 डिग्री 39 डिग्री
3 जून : 28 डिग्री 40 डिग्री
4 जून : 28 डिग्री 40 डिग्री
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement