Advertisement
खुले में शौच से मिलेगी मुक्ति
डीएम बोले, कई मायने में जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली विश्व में है प्रसिद्ध सुप्पी : प्रखंड के ससौला पंचायत में स्थानीय मुखिया निलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम राजीव रौशन, बीडीओ रंजना कुमारी व मुखिया श्री सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं, मंच […]
डीएम बोले, कई मायने में जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली विश्व में है प्रसिद्ध
सुप्पी : प्रखंड के ससौला पंचायत में स्थानीय मुखिया निलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम राजीव रौशन, बीडीओ रंजना कुमारी व मुखिया श्री सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.
वहीं, मंच संचालन शिक्षक हजरत अली ने की. इससे पूर्व मुखिया संघ के जिला संयोजक रंजीत कुमार सिंह ने माला, पूर्व प्राचार्य व जिला सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर मिश्र ने मिथिला में स्वागत को प्रसिद्ध पाग, पान व मखान से एवं समाजसेवी संतोष कुमार पाठक उर्फ अंटू जी शॉल व गुलदस्ता भेंट कर डीएम श्री रौशन को सम्मानित किया.
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत की. वहीं, डीएम ने खुले में शौच से होने वाली बीमारियों समेत अन्य हानियों पर विस्तार से चर्चा की. कहा, जगत जननी मां जानकी की जन्म स्थली यह जिला कई मायने में विश्व में स्थान रखता है.
स्वच्छता के क्षेत्र में अगर हम अन्य जिला व राज्यों से आगे निकल जाये तो इसके गौरव में चार चांद लग जायेगा. यह तभी संभव है, जब हम सभी एकजुटता के साथ प्रयास जारी रखें. कहा, शीघ्र अपना जिला ओडीएफ घोषित होने जा रहा है. 11 में से 10 पंचायत के ओडीएफ घोषित होने पर प्रखंड के जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मियों व आम लोगों को बधाई दी. डीएम ने स्थानीय लोगों की मांग पर ससौला में सीएचसी अस्पताल का शीघ्र निर्माण करवाने, एक हाई स्कूल व पंचायत सरकार भवन बनवाने की घोषणा की. मौके पर यूनिसेफ़ के राजस्व समन्वयक शशिभूषण पांडेय, स्वच्छता अभियान के जिला समन्वयक प्रदीप कुमार, बीडीओ अंजना कुमारी, प्रखंड समन्वयक संतोष कुमार, पूर्व मुखिया राजनंदन गांधी, समाजसेवी दीनानाथ पाठक, कुमार सचिदानंद सिंह, राजन पाठक, बीइओ शशि भूषण तिवारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ सुरेंद्र नाथ मिश्रा, स्वच्छता प्रेरक अभिषेक कुमार, अरुण कुमार, मनोज कुमार व सियानंद झा समेत अधिकांश जनप्रतिनिधि व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
मरूकी पंचायत खुले में शौच से मुक्त: सुरसंड . लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत मंगलवार को एक समारोह के तहत प्रखंड के मरुकी पंचायत को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया. पंचायत के मुखिया राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया. वक्ताओं ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को खुले में शौच से होनेवाली तरह-तरह की बीमारियों की बाबत जानकारी दी. वहीं, मुखिया श्री कुमार ने मौजूद लोगों को खुले में शौच नहीं करने व पंचायत को स्वच्छ रखने की शपथ दिलायी. मौके पर प्रमुख मधु देवी, बीडीओ अजीत कुमार, बीएओ फारुख आजम, प्रमुख प्रतिनिधि प्रो रासनारायन यादव, सांसद प्रतिनिधि पूरन साह, सोनू ठाकुर, नौशाद अली, विपिन कुमार, अरुण कुमार, सुनील कुमार, राकेश कुमार, मनोज बैठा, रामनाथ साह, महेश कुमार, मोहन राय, चंदेश्वर ठाकुर, योगेंद्र प्रसाद, विनोद प्रसाद, सुधांशु कुमार, शिवशंकर ठाकुर, विनोद पंडित, उमेश यादव व नरेश यादव के अलावे अन्य कई पंचायत के मुखिया, शिक्षक, विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, आवास सहायक समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन बिंदेश्वर प्रसाद रमण ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement