29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टायर फटने से बस पलटी

हादसा. कन्हौली थाना क्षेत्र से बगहा जा रही थी बस घटना सहियारा के कोदवारा के पास की मेजरगंज : सहियारा -सीतामढ़ी मुख्य पथ के कोदवारा के समीप सीतामढ़ी से बगहा जा रही गरीब नवाज परिवहन नामक यात्री बस के अगले चक्का का टायर फट जाने के चलते बस के अनियंत्रित होकर पलटने से हुए हादसे […]

हादसा. कन्हौली थाना क्षेत्र से बगहा जा रही थी बस

घटना सहियारा के कोदवारा के पास की
मेजरगंज : सहियारा -सीतामढ़ी मुख्य पथ के कोदवारा के समीप सीतामढ़ी से बगहा जा रही गरीब नवाज परिवहन नामक यात्री बस के अगले चक्का का टायर फट जाने के चलते बस के अनियंत्रित होकर पलटने से हुए हादसे में एक दर्जन लोग जख्मी हो गए, वहीं एक दर्जन से अधिक लोग चोटिल हुए. बुधवार की शाम हुए हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने बस के अंदर फंसे घायलों को इलाज के लिए मेजरगंज रेफरल अस्पताल पहुंचाया. घायलों में रून्नीसैदपुर थाना के सुगरी गांव निवासी शशि शेखर प्रसाद, सहियारा थाना के शीतलपट्टी गांव निवासी रामलाल राय की पत्नी प्रमिला देवी (40), कोदवारा गांवनिवासी ब्रजेश कमार,
बगहा गांव निवासी मो दिल की पत्नी सखिया खातून (30), अमदरदीन साह के पुत्र हजरत शराफ, मो अजरूद्दीन की पत्नी बसीमा खातून व मौलाजीम अंसारी की पत्नी मो खाजम खातून को इलाज के लिए स्थानीय रेफल अस्पताल में भरती कराया गया है. जबकि रून्नीसैदपुर थाना के सुगरी गांव निवासी बिजली प्रसाद की पत्नी बच्ची देवी, सहियारा थाना के शीतलपट्टी गांव निवासी साहिल लहेरी की पत्नी जोहर खातून व रामलाल राय व कन्हौली थाना के बगहा गांव निवासी मो इस्माइल लहेरी की पत्नी समीमा खातून की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरिकिशोर सिंह ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.
डूबने से बची बालिका
सीतामढ़ी. बाजपट्टी थाना क्षेत्र के गेनपुर गांव के पोखर में डूबने से एक बच्ची को बचा लिया गया. स्थानीय लोगों के प्रयास के बाद डूबती बच्ची को पानी से निकाला गया.
बच्ची की पहचान राजकिशोर महतो की पुत्री सूंदर कुमारी (10 वर्ष) के रूप में की गयी है. बेहोशी अवस्था में उपचार के लिए उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. बताया जाता है कि पोखर में स्नान करने के क्रम में उक्त हादसा हुआ है.
डूबने के क्रम में बच्ची ने अत्यधिक पानी पर ली थी. इस कारण उसकी तबीयत बिगड़ गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें