17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर परिषद चुनाव में पार्षदों के रिश्तेदारों की बल्ले-बल्ले

निकाय चुनाव में महिलाओं का 62 में से 36 सीटों पर कब्जा सीतामढ़ी : सीतामढ़ी जिले की नगर परिषद की एक व नगर पंचायत की दो समेत कुल तीन निकायों के लिए हुए चुनाव का परिणाम अप्रत्याशित रहा है. लोगों ने इस बार जाति-धर्म व दलगत भावना से ऊपर उठ कर मतदान कर नये प्रतिनिधि […]

निकाय चुनाव में महिलाओं का 62 में से 36 सीटों पर कब्जा

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी जिले की नगर परिषद की एक व नगर पंचायत की दो समेत कुल तीन निकायों के लिए हुए चुनाव का परिणाम अप्रत्याशित रहा है. लोगों ने इस बार जाति-धर्म व दलगत भावना से ऊपर उठ कर मतदान कर नये प्रतिनिधि का चुनाव किया है, जबकि महिलाओं की बल्ले-बल्ले रही है. सीतामढ़ी नगर परिषद के 28 में से 13, बेलसंड नगर पंचायत के 13 में से 8 व बैरगनिया नगर पंचायत के 21 में से 15 सीटें महिलाओं की झोली में गयी हैं. तीनों निकायों के कुल 62 में से 36 सीटों पर महिलाओं ने कब्जा जमा लिया है. मंगलवार को घोषित परिणाम में सीतामढ़ी नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष सुवंश राय व उपाध्यक्ष
नगर पर्षद चुनाव
मो इरशाद के अलावा वार्ड 16 की पार्षद ललिता देवी, वार्ड 22 के पार्षद मनोज कुमार व वार्ड 25 के पार्षद अरुण राय ने तीसरी बार जीत दर्ज की है. वहीं वार्ड तीन से ओरम खातून व वार्ड बारह से नगीना देवी ने दूसरी बार जीत दर्ज की है, जबकि 11 पार्षदों के रिश्तेदार ने जीत दर्ज की है. सीतामढ़ी नगर पर्षद की कुल 28 सीटों में से 13 सीटों पर महिलाओं ने कब्जा जमा लिया है. उधर, बेलसंड में निवर्तमान नपं अध्यक्ष मो नथुनी की पत्नी चुनाव हार गयी हैं. वहीं भूतपूर्व अध्यक्ष वृजनंदन प्रसाद को भी जनता ने नकार दिया है,
जबकि वार्ड 11 से सुनीता देवी ने दोबारा जीत दर्ज की है. वार्ड चार के पार्षद रणधीर कुमार ने वार्ड तीन से जीत दर्ज की है. शेष चेहरे नये हैं, जबकि 13 सीटों में से आठ सीटें महिलाओं के खाते में गयी हैं. बैरगनिया में मुख्य पार्षद मो बशीर अंसारी, उनकी पत्नी इसने आरा खातून व पुत्री फरजीना खातून तीनों को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. मो बशीर अंसारी वार्ड नौ से, आरा खातून वार्ड 15 से व पुत्री फरजीना खातून वार्ड 16 से मैदान में थी.
बैरगनिया नगर पंचायत चुनाव में निवर्तमान अध्यक्ष, उनकी पत्नी व पुत्री को शिकस्त
बेलसंड में भूतपूर्व नपं अध्यक्ष व निवर्तमान अध्यक्ष की पत्नी को लोगों ने नकारा
नौ को प्रतिनििधयों का होगा शपथ ग्रहण
पटना. पहले चरण के नगर निकाय चुनाव की मतगणना का परिणाम घोषित कर दिया गया है. पहले चरण में 100 नगर निकायों के 1326 वार्डों की मतगणना मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी. इसके साथ ही सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रमाणपत्र दे दिया गया. पहले चरण में निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्यकाल आठ जून को समाप्त हो रहा है. आयोग नौ जून को प्रत्याशियों के शपथ ग्रहण कराने का निर्देश दे सकता है. 100 नगर निकायों में रविवार को मतदान कराया गया था. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने बताया कि सभी जिलों में शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न हो गयी है.
नौ को प्रतिनििधयों
कहीं से भी शिकायत नहीं मिली है. निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रमाणपत्र जारी किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें