25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो भाइयों की पीट-पीट कर हत्या

दुस्साहस. बाजपट्टी थाने के पथराही गोट में आम तोड़ने के विवाद में ली जान सीतामढ़ी/बाजपट्टी : बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पथराही गोट में सोमवार की रात दो सगे भाइयों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. संढ़वारा पोखर के पास मंगलवार को एक साथ दोनों के कीचड़ से सने शव मिलने से सनसनी फैल गयी. […]

दुस्साहस. बाजपट्टी थाने के पथराही गोट में आम तोड़ने के विवाद में ली जान

सीतामढ़ी/बाजपट्टी : बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पथराही गोट में सोमवार की रात दो सगे भाइयों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. संढ़वारा पोखर के पास मंगलवार को एक साथ दोनों के कीचड़ से सने शव मिलने से सनसनी फैल गयी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पिटाई से मौत की पुष्टि हुई है. दोनों मृत बालक फूल कुमार (10 वर्ष) एवं राजा कुमार (आठ वर्ष) पथराही गोट निवासी गणेश बैठा का पुत्र था. परिजन के अनुसार, दोनों अपने दादा बिल्टू बैठा के लिए रात का खाना लेकर आम के बगीचा में गया था. इसके बाद से दोनों घर नहीं लौटा. परिजन को आशंका थी कि दोनों भाई कहीं गांव के इंद्रदेव मंडल की पुत्री की शादी देखने गये होंगे. सुबह तक घर नहीं लौटने पर परिजन ढूंढने निकले. पोखर के पास कीचड़ में शव मिलने के बाद अफरातफरी मच गयी.
सूचना मिलने पर एएसपी सह पुपरी एसडीपीओ पंकज कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर भूदेव दास, बीडीओ शशिरंजन यादव, थानाध्यक्ष कंचन भास्कर, नानपुर थानाध्यक्ष ललन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर छानबीन की. पुलिस ने आरोपित संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए एसएसबी के श्वान दस्ता का भी सहयोग लिया गया. वहीं विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है. मृतक की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें अरुण सिंह, मदन सिंह एवं संजय सिंह को आरोपित किया गया है.
एक नामजद गिरफ्तार
बाजपट्टी थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि आम तोड़ने को लेकर विवाद में दोनों बालक की हत्या की गयी है. मृतक की मां के बयान से यह स्पष्ट हो गया है. नामजद आरोपित संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, शेष आरोपित को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है.
कंचन भाष्कर, बाजपट्टी थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें