सीतामढ़ी : निकाय चुनाव के मद्देनजर शहर में विधि व्यवस्था की बहाली को लेकर शुक्रवार की रात से शनिवार की सुबह होने तक व शनिवार की देर शाम से देर रात तक सीतामढ़ी शहर में पुलिस का सर्च ऑपरेशन चला.
Advertisement
सुबह होने तक शहर में चला पुलिस का डंडा
सीतामढ़ी : निकाय चुनाव के मद्देनजर शहर में विधि व्यवस्था की बहाली को लेकर शुक्रवार की रात से शनिवार की सुबह होने तक व शनिवार की देर शाम से देर रात तक सीतामढ़ी शहर में पुलिस का सर्च ऑपरेशन चला. नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद व मेहसौल ओपी प्रभारी औरंगजेब आलम के नेतृत्व में पुलिस की […]
नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद व मेहसौल ओपी प्रभारी औरंगजेब आलम के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की. इस दौरान जहां कुछ उचक्कों की पिटाई की गयी, वहीं कुछ उचक्कों से उठक बैठक करायी गयी. कुछ को खदेड़ कर भगा गया. रात के अंधेरे में भटक रहे उचक्कों की धुनाई हुई.
इस दौरान पुलिस की टीम ने स्टेशन रोड, बस पड़ाव, मेहसौल, राजोपट्टी, डुमरा रोड, मेन रोड, थाना रोड, भवदेपुर, रिंग बांध, कॉलेज रोड, जानकी स्थान, कोट बाजार, लोहापट्टी, सोनापट्टी, गुदरी, गांधी चौक व थाना रोड के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया. पुलिस के इस अभियान से अफरातफरी का माहौल रहा. ऑपरेशन के दौरान एक दर्जन युवकों को हिरासत में लिया गया, जिन्हें बाद में पीआर बॉंड पर मुक्त कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement