11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के इरादे से आये चार अपराधी धराये

रून्नीसैदपुर, सीतामढ़ीः स्थानीय थाना पुलिस की तत्परता से बाजार स्थित कपड़ा व्यवसायी की जान बच पायी. रंगदारी नहीं देने पर हत्या के उद्देश्य से आये चार शातिर अपराधियों को पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया. इन अपराधियों के पास से दो लोडेड देसी पिस्तौल, प्वाइंट 315 बोर का तीन जिंदा कारतूस एवं […]

रून्नीसैदपुर, सीतामढ़ीः स्थानीय थाना पुलिस की तत्परता से बाजार स्थित कपड़ा व्यवसायी की जान बच पायी. रंगदारी नहीं देने पर हत्या के उद्देश्य से आये चार शातिर अपराधियों को पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया. इन अपराधियों के पास से दो लोडेड देसी पिस्तौल, प्वाइंट 315 बोर का तीन जिंदा कारतूस एवं पांच मोबाइल के साथ लूट की एक बाइक भी बरामद की गयी है.

थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नितेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाना अंतर्गत खरनहिया निवासी शातिर मो सद्दाम अंसारी, माधोपुर चौधरी गांव निवासी संजय कुमार, संजीत कुमार एवं मो चांद शामिल हैं. सभी बदमाश बाजार स्थित बहूरानी साड़ी सेंटर के मालिक की रंगदारी के लिए हत्या के उद्देश्य से यहां आये थे. इन अपराधियों ने हाल के महीनों में कई आपराधिक वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

बताया जाता है कि थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस की गश्ती टीम रून्नी गांव के समीप वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी बीच मुजफ्फरपुर की ओर से तेज गति से आ रही एक लाल रंग की सीडी डीलक्स बाइक (बीआर06 सी 2702) पर सवार तीन युवकों पर उनकी नजर गयी. बाइक रोकने का इशारा करते ही तीनों बाइक से कूद कर भागने लगे. मौके पर मौजूद अवर निरीक्षक सुमन कुमार मिश्र एवं जीतेंद्र कुमार ने खदेड़ कर तीनों को पकड़ लिया. तलाशी के क्रम में इनके पास से हथियार जब्त किये गये. तीनों ने व्यवसायी की हत्या करने की योजना का खुलासा करते हुए बताया कि इसे अंजाम देने के लिए मो चांद उसके दुकान के आसपास निगरानी कर रहा था. तीनों अपराधियों की निशानदेही पर मो चांद भी दबोच लिया गया. चांद के पास से एक देसी लोडेड पिस्तौल एवं मोबाइल बरामद कर लिया गया. अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि बरामद बाइक मुजफ्फरपुर से लूटी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें