नानपुर : पुपरी व नानपुर पुलिस ने स्टेट हाइवे संख्या 87 के बहेड़ा जाहिदपुर पुल के पास छापेमारी कर लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं, बदमाशों के पास से एक एयर पिस्टल, एक चाकू व लूटी गयी दो बाइक (हीरो होंडा स्पेलेंडर प्लस नंबर […]
नानपुर : पुपरी व नानपुर पुलिस ने स्टेट हाइवे संख्या 87 के बहेड़ा जाहिदपुर पुल के पास छापेमारी कर लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं, बदमाशों के पास से एक एयर पिस्टल, एक चाकू व लूटी गयी दो बाइक (हीरो होंडा स्पेलेंडर प्लस नंबर बीआर 1 एजे -1096 व होंडा साइन बाइक नंबर बीआर 065- 4487) भी जब्त की है. हालांकि, छापेमारी के दौरान दो बदमाश भागने में कामयाब रहे.
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान पुपरी थाना के बररी बेहटा वार्ड छह निवासी रामवृक्ष साह के पुत्र परवीन कुमार व अखिलेश कुमार उर्फ राजू के पुत्र सत्य प्रकाश उर्फ अंकित शामिल है. जबकि फरार होने वाले बदमाशों की शिनाख्त पुपरी थाना के बररी बेहटा निवासी छोटे लाल पासवान के पुत्र दीपक पासवान तथा मुजफ्फरपुर जिले के जजुआर निवासी बाली के रूप में की गयी है.
पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार परवीन व सत्य प्रकाश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी के अनुसार नानपुर पुलिस को सूचना मिली थी की कुछ बदमाश स्टेट हाइवे संख्या 87 के यदुपट्टी-बहेड़ा जाहिदपुर पुल के पास कुछ बदमाश लूट के वारदात को अंजाम देने के लिए जमे है. इसके बाद थानाध्यक्ष ललन कुमार, अवर निरीक्षक योगेंद्र सिंह, हवलदार नागेंद्र प्रसाद सिंह, आरक्षी भरत यादव, संदीप कुमार व प्रमोद कुमार की टीम पुपरी पुलिस को सूचना देते हुए मौके पर पहुंची.
उधर, पुपरी थानाध्यक्ष अवनी भूषण भी सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंच गए. इस दौरान दोनों थानों की पुलिस ने घेराबंदी कर दो बदमाशों को दबोच लिया. हालांकि दो अन्य बदमाश भागने में कामयाब रहे.
स्टेट हाइवे संख्या 87 के बहेड़ा जाहिदपुर के पास हुई कार्रवाई में मिली सफलता
एक एयर पिस्टल, चाकू व दो लूट की बाइक जब्त
दो अन्य बदमाश भागने में कामयाब
चारों बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
लूट के उद्देश्य से जमा हुए थे बदमाश