सीतामढ़ी : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह हिंदुस्तानी अवाम मोरचा(सेकुलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी रविवार को जिले के दौरे पर आयेंगे. वह इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
Advertisement
आज आयेंगे पूर्व सीएम जीतन राम मांझी
सीतामढ़ी : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह हिंदुस्तानी अवाम मोरचा(सेकुलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी रविवार को जिले के दौरे पर आयेंगे. वह इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. हम के जिलाध्यक्ष रामस्नेही पांडेय ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि श्री मांझी सड़क मार्ग से मुजफ्फरपुर-रून्नीसैदपुर होते हुए दिन के […]
हम के जिलाध्यक्ष रामस्नेही पांडेय ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि श्री मांझी सड़क मार्ग से मुजफ्फरपुर-रून्नीसैदपुर होते हुए दिन के 11.30 बजे पुपरी पहुंचेंगे. पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र झा के पुपरी स्थित आवास पर दिन के भोजन के बाद दोपहर दो बजे आवापुर गांधी मैदान में महती सभा को संबोधित करेंगे. अपराह्न पांच बजे पूर्व मंत्री सह पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष शाहिद अली खान के आवास पर प्रेस वार्ता करेंगे.
संध्या सात बजे अजय पासवान के घर कार्यक्रम के उपरांत वह पटना के लिए रवाना हो जायेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पार्टी की ओर से तैयारी गयी है.
महती सभा को पूर्व सीएम के साथ पूर्व मंत्री शाहिद अली खान एवं डॉ अनिल सिंह समेत अन्य वरिष्ठ नेता गण संबोधित करेंगे.
तैयारी में पार्टी महासचिव ललित सिंह, नौशाद, किसलय चिंपू, निराले, जितेंद्र झा, संजय भगत, निरस पाठक, रामबाबू मांझी, चंदन राम समेत कई कार्यकर्ता लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement