नानपुर (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के भरौन महिसौथा गांव में पुल निर्माण करा रही निर्माण एजेंसी के ठेकेदार से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी की रकम नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गयी है. घटना की बाबत ठेकेदार दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी रंजीत कुमार […]
नानपुर (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के भरौन महिसौथा गांव में पुल निर्माण करा रही निर्माण एजेंसी के ठेकेदार से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी की रकम नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गयी है. घटना की बाबत ठेकेदार दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी रंजीत कुमार सिंह ने नानपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है,
जिसमें दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के ही अजय कुमार ठाकुर व नवीन कुमार ठाकुर समेत तीन को आरोपित किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है. बताया गया है कि उक्त ठेकेदार द्वारा भरौन महिसौथा में पुल का निर्माण कराया जा रहा है. इस दौरान 20 फरवरी, 2017 को आरोपियों ने निर्माण से संबंधित सामग्री लूट ली थी.
इस बाबत दरभंगा जिले के कमतौल थाने में कांड संख्या 34/17
दर्ज करायी गयी थी. अपराधियों के खौफ
नानपुर में निर्माण
के चलते यहां काम बंद रहा. 11 अप्रैल को जब एक बार फिर संवेदक ने काम की शुरुआत की, तो हरवे-हथियार से लैस होकर पहुंचे आरोपितों ने रंगदारी मांगी. वहीं रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी दी. मंगलवार को एक बार फिर जब निर्माण कार्य जारी किया गया, तो काम नहीं करने दिया जा रहा है. साथ ही लगातार रंगदारी मांगी जा रही है. इतना ही नहीं ठेकेदार रंजीत कुमार सिंह को हत्या की भी धमकी दे रहे हैं.
20 लाख रंगदारी नहीं देने पर
दी हत्या की धमकी
ठेकेदार ने दर्ज करायी तीन के खिलाफ थाने में प्राथमिकी