सीतामढ़ीः सीतामढ़ी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव की तिथि में परिवर्तन की मांग उठ रही है. मिथिला राघव परिवार के अध्यक्ष किशोरी शरण मधुकर ने मंगलवार को डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र भेज कर अपने स्तर से भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार से आग्रह कर सीतामढ़ी में सात मई के बदले 30 अप्रैल से पहले या 12 मई को चुनाव संपन्न कराने के लिए तिथि में आवश्यक संशोधन करने का आग्रह किया है.
पत्र में कहा गया है कि श्री सीताजी के प्राकट्य दिवस(वैशाख शुक्ल पक्ष नवमी) के अवसर पर पूरे सीतामढ़ी के सभी मठ एवं मंदिरों में अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जो कई दिनों पहले से शुरू होकर सीता नवमी के दिन जन्मोत्सव मनाया जाता है.
तीन वर्ष पूर्व से राज्य सरकार इस मौके पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा करती आ रही है. सीतामढ़ी में चुनाव सात मई को है, जबकि सीता नवमी आठ मई को है. 30 अप्रैल को नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन है. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हजारों साधु एवं संत अतिथिगृह तथा धर्मशाला में ठहरेंगे. चुनाव के दौरान बूथ तथा सशस्त्र बल को भी यही स्थान दिया जाता है.