सीतामढ़ी/परसौनी : परसौनी थाना क्षेत्र के परसौनी मैलवार पंचायत अंतर्गत नीलामी टोला वार्ड 15 में आठ अप्रैल को हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सोमवार को भी पुलिसिया छापेमारी रहीं. थानाध्यक्ष लाल बाबू प्रसाद यादव के नेतृत्व में पुलिस की टीम हत्यारों के संभावित ठिकानों के अलावा उसके रिश्तेदारों के घर भी छापेमारी कर रहीं है. बावजूद इसके पुलिस को सफलता नहीं मिली है. घटना के बाद मृतक रजनीश की पत्नी विजेता कुमारी उर्फ गुड़िया कुमारी सदमे में है.
Advertisement
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
सीतामढ़ी/परसौनी : परसौनी थाना क्षेत्र के परसौनी मैलवार पंचायत अंतर्गत नीलामी टोला वार्ड 15 में आठ अप्रैल को हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सोमवार को भी पुलिसिया छापेमारी रहीं. थानाध्यक्ष लाल बाबू प्रसाद यादव के नेतृत्व में पुलिस की टीम हत्यारों के संभावित ठिकानों के अलावा उसके रिश्तेदारों के घर भी […]
क्या है मामला: परसौनी मैलवार पंचायत अंतर्गत नीलामी टोला वार्ड 15 स्व़ पुरेंद्र कुमार भविष्य निधि कार्यालय में पटना में नौकरी करते थे. वह सपरिवार पटना रहते थे. इसी दौरान उनकी पत्नी की मौत हो गयी थी. सेवानिवृत्ति के कुछ समय बाद पुरेंद्र कुमार भी चल बसे. इसके बाद उनके दो पुत्रों में रजनीश गांव आकर रहने लगा, जबकि छोटा पुत्र दिल्ली में एमबीए की पढ़ाई करने लगा. पुरेंद्र कुमार का उनके छोटे भाई महेंद्र कुमार के साथ लंबे समय से भूमि विवाद चल रहा था. वर्ष 1995 में कोर्ट ने दोनों के बीच बंटवारा कर दिया.
लेकिन उसके चचेरे हीं उनकी मौत हो गयी. इसके बाद वह अपने पति के साथ गांव पर रह रहीं थी. जबकी देवर रमण नई दिल्ली में एमबीए की पढ़ाई करता था. गुड़िया के अनुसार उसके ससुर पुरेंद्र कुमार का चचेरे ससुर महेंद्र कुमार से भूमि विवाद चल रहा था. वर्ष 1995 में कोर्ट से दोनों के बीच बंटवारा हो गया था. लेकिन उसके चचेरे भाई व उनके बच्चे बंटवारा से नाराज चल रहे थे. दो माह पूर्व महेंद्र कुमार सपरिवार नेपाल चले गये थे. लेकिन शनिवार की सुबह अचानक हेमंत कुमार उर्फ लाल बाबू, धर्मेंद्र कुमार उर्फ छोटू व पवन कुमार उर्फ नन्हें (तीनों भाई) पहुंचे और रजनीश व रमण को घर से बुला कर ले गये. जबकि रजनीश की पत्नी विजेता कुमारी उर्फ गुड़िया को कमरे में बंद कर दिया. इस दौरान तीनों ने मिलकर पहले लोहे के राड से प्रहार कर रजनीश व रमण को बेहोश कर दिया और बाद में गोली मार कर फरार हो गये.
दोहरा हत्याकांड
आठ अप्रैल को परसौनी थाना के नीलामी टोला वार्ड 15 में चचेरे भाइयों ने गोली मार की थी रमण व रजनीश नामक दो
सगे भाइयों की हत्या
घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम
कर किया था हंगामा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement