11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक लाख नहीं देने पर जाने मारने की धमकी

बाजपट्टी : कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष फूलबाबू को मोबाइल नंबर- 8230 896 638 से बार-बार परिवार के सभी सदस्यों समेत जान से मारने की धमकी दी जा रही है. पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना प्रभारी अभिषेक कुमार व डीएसपी पंकज कुमार से की है. कहा है कि बुधवार व गुरुवार को […]

बाजपट्टी : कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष फूलबाबू को मोबाइल नंबर- 8230 896 638 से बार-बार परिवार के सभी सदस्यों समेत जान से मारने की धमकी दी जा रही है. पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना प्रभारी अभिषेक कुमार व डीएसपी पंकज कुमार से की है. कहा है कि बुधवार व गुरुवार को दो-तीन बार फोन कर एक लाख रुपये देने व राजनीति छोड़ने की बात कही जा रही है. कहा जा रहा रहा है कि ऐसा नहीं करने पर उनके परिवार के सदस्यों के साथ उसे जान से मार दिया जायेगा.

दो वर्ष तक के वंचित बच्चे व गर्भवती महिलाएं टीकाकरण करायें : बाजपट्टी . स्थानीय पीएचसी में शनिवार को मिशन इंद्रधनुष अभियान का शुभारंभ बीडीओ ओमप्रकाश ने फीता काट कर किया. कहा, इस मिशन के तहत शून्य से 2 वर्ष तक के टीका से वंचित बच्चे व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाना है. कार्यक्रम की सफलता की जिम्मेवारी आशा कार्यकर्ता व एएनएम को दी गयी है. संबंधित बच्चों के अभिभावक व गर्भवती महिलाओं को उक्त कार्यक्रम का शत-प्रतिशत लाभ उठाना चाहिए.
नरहरपुर, बसहा, बर्री-फुलवरिया, बसौल व कंचनपुर समेत प्रखंड के 20 केंद्रों पर टीकाकरण की व्यवस्था की गयी है. मौके पर पीएचसी प्रभारी डीके सिंह, बीएचएल सदरुद्दीन, बीसीएम सलोनी कुमारी, बीएमसी यूनिसेफ रानी कुमारी व डब्ल्यूएचओ मोनीटर अजीत कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
तीन जख्मी: सीतामढ़ी . नगर थाना क्षेत्र के भूप-भैरो गांव में शनिवार को भूमि विवाद में महिला समेत तीन लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. जख्मी गणेश महतो की पत्नी अमेरिकी देवी एवं पुत्र पवन कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
नगर थाने की पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें