हमेशा गुलजार रहने वाली गलियां पड़ी सूनी
Advertisement
मेले से पूर्व ही कई परिवार किये पलायन
हमेशा गुलजार रहने वाली गलियां पड़ी सूनी सीतामढ़ी : रामनवमी के अवसर पर सदियों से लगने वाले पशु मेला के दौरान स्थानीय रेड लाइट बस्ती की गलियां बीते एक दशक पूर्व तक गुलजार रहा करती थी. देह व्यापार से जुड़े धंधा परवान पर रहता था. सूबे के विभिन्न राज्यों के अलावा पड़ोसी देश नेपाल, झारखंड, […]
सीतामढ़ी : रामनवमी के अवसर पर सदियों से लगने वाले पशु मेला के दौरान स्थानीय रेड लाइट बस्ती की गलियां बीते एक दशक पूर्व तक गुलजार रहा करती थी. देह व्यापार से जुड़े धंधा परवान पर रहता था.
सूबे के विभिन्न राज्यों के अलावा पड़ोसी देश नेपाल, झारखंड, यूपी व एमपी समेत विभिन्न प्रांतों से पशुओं की खरीद-बिक्री करने आनेवाले लोगों से बस्ती की गलियां गुलजार रहा करती थी. हर दरवाजे के आगे देह व्यापार से जुड़ी महिलाओं के लटके-झटके ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करती थी, लेकिन वर्ष 2008 में बस्ती में लूटपाट करने के बाद पूरी बस्ती को जलाकर राख कर देने की घटना ने स्थानीय परिवारों में जो दहशत पैदा किया, वह आज भी कायम है. बस्ती की गलियों में सन्नाटा पसरा है. पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.
जल्दी निकल लो गली से…
बुधवार को प्रभात खबर की टीम ने बस्ती का दौरा किया तो पाया कि एक-दो चाय-पान व अन्य छोटी दुकानें खुली हुई थी.
घरों के दरवाजे बंद थे. मेला क्षेत्र से खुले रास्ते से इक्के नौजवान आ-जा रहे थे, लेकिन उन्हें हर दरवाजा बंद मिल रहा था. दुकानदार समझा रहे थे कि जल्दी से निकल लो इस गली से, वरना पुलिस ने देख लिया तो खैर नहीं होगा. पुलिस आने ही वाली है.
पलायन कर गये कई परिवार
बीते 50 वर्षों से बस्ती में चाय की दुकान चलाने वाले रामलखन चौधरी ने बताया कि बस्ती के कई परिवार मेला शुरू होने से पूर्व ही पलायन कर चुके हैं, जो लोग हैं, वे अपने घरों का दरवाजा अंदर से बंद कर घर में ही रहते हैं.
दुकान पर मौजूद कुछ अन्य लोगों ने बताया कि राम नवमी के दिन सुबह से ही बस्ती में पुलिस की तैनाती कर दी जाती है, लेकिन इस बार दोपहर तक भी पुलिस की तैनाती नहीं की गयी है. हालांकि, सुबह से दो बार पुलिस पेट्रोलिंग की गाड़ी व टाइगर मोबाइल के जवान गश्त लगा चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement