रीगा : सीतामढ़ी शहर के किरण चौक पर बदमाशों ने पहले एक राहगीर युवक को सुप्पी जाने की बात कह बोलेरो में बैठाया और फिर रीगा थाना क्षेत्र के कुसमारी गांव के समीप बदमाशों ने आर्म्स के बल पर युवक से साढ़े 34 लाख रुपये लूट लिये. वहीं मारपीट कर युवक को सुनसान जगह पर फेंक दिया.
Advertisement
आर्म्स के बल पर 34 हजार रुपये की लूट
रीगा : सीतामढ़ी शहर के किरण चौक पर बदमाशों ने पहले एक राहगीर युवक को सुप्पी जाने की बात कह बोलेरो में बैठाया और फिर रीगा थाना क्षेत्र के कुसमारी गांव के समीप बदमाशों ने आर्म्स के बल पर युवक से साढ़े 34 लाख रुपये लूट लिये. वहीं मारपीट कर युवक को सुनसान जगह पर […]
घटना बुधवार की देर रात की है. घटना की बाबत पीड़ित सुप्पी ओपी के मोहनीमंडल निवासी शिवेंदु कुमार ने रीगा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें बोलेरो नंबर बीआर 55-8422 के चालक समेत चार को आरोपित किया है. बताया है कि वह प्रदेश से कमा कर घर लौट रहा था. बुधवार की देर शाम किरण चौक के पास वह खड़ा होकर सुप्पी के लिये सवारी गाड़ी का इंतजार कर रहा था. इसी क्रम में सीतामढ़ी किरण चौक के समीप उक्त बोलेरो का चालक वहां पहुंचा और खुद को बैरगनिया जाने की बात कह शिवेंदु को बोलेरो में बैठा लिया.
बोलेरो में तीन लोग पहले से बैठे थे. चालक बोलेरो लेकर निकला और खैरवा चौक से कुसमारी पथ की ओर मोड़ दिया और बोलेरो में बैठे बदमाशों ने आर्म्स के बल पर उसके साथ मारपीट की. साथ ही मुंह दबा कर साढ़े 34 हजार रुपये लूट लिये. कुछ दूर जाने के बाद शिवेंदू को गाड़ी से सड़क के किनारे फेंक दिया.
घटना रीगा थाना के कुसमारी के पास की
परदेश से कमा कर घर लौट रहा था युवक
बोलेरो में बैठा कर बदमाशों ने मारपीट कर रुपये छीने
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement