सीतामढ़ी :लाफ्टर चैलेंजर फेम व मुंबई के कवि दिनेश वावरा व मध्य प्रदेश से आये अशोक सुंदराणी, टीवी शो लपेटे में नेता जी फेम दिल्ली की पद्मिनी शर्मा, राजस्थान से आये अशोक चरण, जौनपुर के नीडर जौनपुरी व इलाहाबाद के हास्य कवि अखिलेश द्विवेदी नेसीतामढ़ी में हास्य का शानदार पिटारा खोला. अवसर था प्रभात खबर व शेरा द्वारा संयुक्त तत्वावधान में आयाेजित भव्य कवि सम्मेलन.मां जानकी की जन्मस्थली, राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर, रामवृक्ष बेनीपुरी व बाबा नागार्जुन की कर्मस्थली सीतामढ़ी की धरती पर बुधवार की शाम इस कवि सम्मेलन में इन प्राख्यात कवियों ने लोगाें पर गहरी छाप छोड़ी. आयोजन गोयनका कॉलेज मैदान में हुआ और इसका उद्घाटन पूर्व मंत्री-सह-बाजपट्टी विधायक डाॅ रंजू गीता, जदयू नेता रामेश्वर महतो, एसएसबी कमांडेंट जय गोपाल नामाशुद्रा, एसडीओ सदर संजय कृष्ण, जिप उपाध्यक्ष देवेंद्र साह व गोयनका कॉलेज के प्राचार्य डाॅ एस वकील अशर्फी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
कवियों ने अपने जन्म व बज्म से जहां महफिल में शमा बांध दिया, वहीं हास्य व व्यंग्य से लोगों को खूब गुदगुदाया. कवियों की एक-एक प्रस्तुति पर श्रोताओं ने जम कर तालियां बजायीं. श्रोताओं के तालियों की गड़गड़ाहट से देर रात तक कॉलेज मैदान गूंजता रहा.
पद्मिनी ने बांधा शमा
अशोक सुंदराणी की कविताओं पर खूब लगे ठहाके
फूहड़ता पर नीडर ने किया शब्द प्रहार
खूब बटोरी ताली
कविता का मर्म समझना ही जीवन
कार्यक्रम का आगाज विद्या मंदिर की छात्रा शगुन के ब्रह्म ज्योति, पिता ज्योति, आत्म ज्योति नमस्तुते… के दीप मंत्र से हुआ. पद्मिनी शर्मा के सरस्वती वंदना से हुआ. मौके पर एसएसबी कमांडेंट जय गोपाल नामशुद्रा, लोक अभियोजक अरूण कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी अजीत कुमार,एसडीसी कुमारिल सत्यनंदन, एसडीओ सदर संजय कृष्ण, वरिष्ठ जदयू नेता रामेश्वर महतो, जिप उपाध्यक्ष देवेंद्र साह व गोयनका कॉलेज के प्राचार्य डाॅ एस वकील अशर्फी, प्रभात खबर के संपादक शैलेंद्र कुमार, यूनिट हेड निर्भय सिन्हा, विज्ञापन प्रबंधक देवेंद्र त्रिपाठी, निश्चल सिन्हा, अनिरूद्ध प्रसाद व ब्यूरो चीफ अमिताभ कुमार के अलावा सभी प्रायोजक व बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.