17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO प्रभात खबर-कवि सम्मेलन : अशोक सुंदराणी, पद्मिनी, अशोक चरण और नीडर जौनपुरी ने खोला हास्य का पिटारा

undefined सीतामढ़ी :लाफ्टर चैलेंजर फेम व मुंबई के कवि दिनेश वावरा व मध्य प्रदेश से आये अशोक सुंदराणी, टीवी शो लपेटे में नेता जी फेम दिल्ली की पद्मिनी शर्मा, राजस्थान से आये अशोक चरण, जौनपुर के नीडर जौनपुरी व इलाहाबाद के हास्य कवि अखिलेश द्विवेदी नेसीतामढ़ी में हास्य का शानदार पिटारा खोला. अवसर था प्रभात […]

undefined

सीतामढ़ी :लाफ्टर चैलेंजर फेम व मुंबई के कवि दिनेश वावरा व मध्य प्रदेश से आये अशोक सुंदराणी, टीवी शो लपेटे में नेता जी फेम दिल्ली की पद्मिनी शर्मा, राजस्थान से आये अशोक चरण, जौनपुर के नीडर जौनपुरी व इलाहाबाद के हास्य कवि अखिलेश द्विवेदी नेसीतामढ़ी में हास्य का शानदार पिटारा खोला. अवसर था प्रभात खबर व शेरा द्वारा संयुक्त तत्वावधान में आयाेजित भव्य कवि सम्मेलन.मां जानकी की जन्मस्थली, राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर, रामवृक्ष बेनीपुरी व बाबा नागार्जुन की कर्मस्थली सीतामढ़ी की धरती पर बुधवार की शाम इस कवि सम्मेलन में इन प्राख्यात कवियों ने लोगाें पर गहरी छाप छोड़ी. आयोजन गोयनका कॉलेज मैदान में हुआ और इसका उद्घाटन पूर्व मंत्री-सह-बाजपट्टी विधायक डाॅ रंजू गीता, जदयू नेता रामेश्वर महतो, एसएसबी कमांडेंट जय गोपाल नामाशुद्रा, एसडीओ सदर संजय कृष्ण, जिप उपाध्यक्ष देवेंद्र साह व गोयनका कॉलेज के प्राचार्य डाॅ एस वकील अशर्फी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.


कवियों ने अपने जन्म व बज्म से जहां महफिल में शमा बांध दिया, वहीं हास्य व व्यंग्य से लोगों को खूब गुदगुदाया. कवियों की एक-एक प्रस्तुति पर श्रोताओं ने जम कर तालियां बजायीं. श्रोताओं के तालियों की गड़गड़ाहट से देर रात तक कॉलेज मैदान गूंजता रहा.

दिनेश बावरा बोले,सीतामढ़ी के श्रोता जिंदादिल
प्रभात खबर के मंच पर से लाफ्टर चैलेंजर फेम मुंबई से आये कवि दिनेश बावरा ने कहा कि सीतामढ़ी के श्रोता जिंदादिल है. लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए प्रभात खबर का यह प्रयास सराहनीय है.

पद्मिनी ने बांधा शमा

पद्मिनी शर्मा ने मां शारदे की वंदना -सरस्वती वंदे शारदे, जगमग जग कर दे के माध्यम से भक्ति का संचार किया. उन्होंने अपनी इन पंक्तिंयों सेयुवाओं पर अपनी छाप छोड़ी –
तुम्हारे शहर में आज पहली बार आये है
मान देकर अपना बया यूं हमें
तन चला जायेगा दिल्ली
मन यहीं रह जायेगा…

अशोक सुंदराणी की कविताओं पर खूब लगे ठहाके

लाफ्टर चैलेंजर फेम मुंबई मध्य प्रदेश से आये कवि अशोक सुंदराणी की कविताओं पर श्रोताओं ने खूब ठहाके लगाये. उन्होंने भागमभाग भरी जिंदगी में कविता को अमृत के समान बताया. अपनी हास्य कविताओं से उन्होंने जिंदगी को जिंदादिली से जीने की सीख दी.

फूहड़ता पर नीडर ने किया शब्द प्रहार

जौनपुर से आये कवि नीडर जौनपुरी ने अपनी कविताओं से साबित किया कि हास्य कवि सम्मेलन स्वस्थ मनोरंजन का बड़ा साधन है. फूहड़ता व अश्लीलता वाले मनोरंजन पर उन्होंने खुल कर हमला किया. उन्होंने जहां अपनी कविता के माध्यम से देश भक्ति का अलख जगाया, वहीं आतंकवाद पर भी शब्द प्रहार किये.

खूब बटोरी ताली

राजस्थान से आये कवि अशोक चारण की कविताओं व गजलों में लोगों ने खूब दिलचस्पी ली. श्रोताओं की अपार भीड़ देख कर कवि अशोक ने एक के बाद एक मजेदार कविताएं पढ़ीं

कविता का मर्म समझना ही जीवन

इलाहाबाद से आये कवि अखिलेश द्विवेदी ने हास्य व व्यंग्य के बाण से सामयिक राजनीतिक और सामाजिक विसंगतियों पर खूब प्रहार किया. कहा कि कविता के मर्म को समझना ही जीवन है.

कार्यक्रम का आगाज विद्या मंदिर की छात्रा शगुन के ब्रह्म ज्योति, पिता ज्योति, आत्म ज्योति नमस्तुते… के दीप मंत्र से हुआ. पद्मिनी शर्मा के सरस्वती वंदना से हुआ. मौके पर एसएसबी कमांडेंट जय गोपाल नामशुद्रा, लोक अभियोजक अरूण कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी अजीत कुमार,एसडीसी कुमारिल सत्यनंदन, एसडीओ सदर संजय कृष्ण, वरिष्ठ जदयू नेता रामेश्वर महतो, जिप उपाध्यक्ष देवेंद्र साह व गोयनका कॉलेज के प्राचार्य डाॅ एस वकील अशर्फी, प्रभात खबर के संपादक शैलेंद्र कुमार, यूनिट हेड निर्भय सिन्हा, विज्ञापन प्रबंधक देवेंद्र त्रिपाठी, निश्चल सिन्हा, अनिरूद्ध प्रसाद व ब्यूरो चीफ अमिताभ कुमार के अलावा सभी प्रायोजक व बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें