29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता को घर से निकाला

सीतामढ़ी : जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र के अख्ता गांव निवासी भोला साह की पुत्री व सुरसंड थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी अमरजीत साह की पत्नी रिंकू देवी द्वारा अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी, पुपरी के न्यायालय में मुकदमा दायर किया गया है. इसमें पति अमरजीत, ससुर जगदीश साह व ननद प्रेमकला देवी, चिंता देवी व […]

सीतामढ़ी : जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र के अख्ता गांव निवासी भोला साह की पुत्री व सुरसंड थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी अमरजीत साह की पत्नी रिंकू देवी द्वारा अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी, पुपरी के न्यायालय में मुकदमा दायर किया गया है.

इसमें पति अमरजीत, ससुर जगदीश साह व ननद प्रेमकला देवी, चिंता देवी व इंदू देवी को आरोपित करते हुए दहेज में बाइक की खातिर मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया गया है. पीड़िता ने बताया है कि उसकी शादी आरोपित के साथ सामर्थ्य के अनुसार 14 मार्च 2015 को हुई थी. ससुराल जाने के बाद ससुरालवालों द्वारा बाइक की मांग की जाने लगी.
उसने पिता से कह कर बाइक दिलवाने का आश्वासन भी दिया, लेकिन बाइक की मांग करते हुए उसके साथ बार-बार मारपीट की जाने लगी. तंग आकर आत्महत्या करने की ठान ली, लेकिन माता-पिता को समाज में शर्मिंदगी झेलनी पड़ेगी यह सोचकर निर्णय बदल ली और पिता से कहकर बाइक दिलाने की सोची. इसी बीच 12 नवंबर 15 की सुबह जब वह सब्जी काट रही थी, तभी आरोपितों ने अचानक मिट्टी का तेल छिड़क कर जलाकर मारने का प्रयास किया गया. वह चिल्लाते हुए बाहर भागी. ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी और उसकी जान बच गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें