बथनाहा : थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव में छापेमारी कर लूट की दो बाइक व सोने की चेन के अलावा एक देशी कट्टा के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि सोनबरसा थाना क्षेत्र के मढ़िया गांव निवासी महेश महतो नामक व्यक्ति सीतामढ़ी से ट्रैक्टर से घर लौट रहा था. बदमाशों ने कमलदह, नया चौक के समीप एनएच-77 पर ट्रैक्टर रोक कर महेश महतो के गले से सोने का चेन लूट लिया. पीड़ित ने थाना आकर इसकी लिखित शिकायत की. मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर अविलंब कार्रवाई शुरू की गयी.
पीड़ित की निशानदेही पर मझौलिया गांव में छापेमारी कर चारों बदमाशों को धर दबोच लिया गया. गिरफ्तार आरोपितों में मझौलिया गांव निवासी मुकेश कुमार राउत, मनीष कुमार, विजय कुमार व पन्नालाल ठाकुर शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाशों के पास से पीड़ित महेश महतो की लूटी गयी सोने की चेन के अलावा ग्लैमर व टीवीएस कंपनी के दो बाइक के अलावा एक देशी कट्टा भी जब्त किया गया है. हालांकि, आरोपित बाइक को अपना बता रहा है, लेकिन कागजातों की मांग करने पर किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया, जिससे आशंका है कि दोनों बाइक लूट की हो सकती है. आरोपितों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में से मुकेश राउत राजस्थान में चोरी के एक मामले में जेल भी जा चुका है. वह राजस्थान पुलिस की नजर में भगोड़ा है.