होली मिलन समारोह. चित्रगुप्त मंदिर में कार्यक्रम आयोजित
Advertisement
उड़े गुलाल, थिरके लोग
होली मिलन समारोह. चित्रगुप्त मंदिर में कार्यक्रम आयोजित डुमरा : होली के अवसर पर जिला मुख्यालय डुमरा के चित्रगुप्त मंदिर में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन कर लोगों ने जहां जमकर गुलाल उड़ाये, वहीं थिड़के भी. साथ ही एक-दूसरे को गुलाल लगा कर होली की खुशियां बांटी. मौके पर सचिव अभिमन्यु श्रीवास्तव, नरेंद्र प्रसाद […]
डुमरा : होली के अवसर पर जिला मुख्यालय डुमरा के चित्रगुप्त मंदिर में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन कर लोगों ने जहां जमकर गुलाल उड़ाये, वहीं थिड़के भी.
साथ ही एक-दूसरे को गुलाल लगा कर होली की खुशियां बांटी. मौके पर सचिव अभिमन्यु श्रीवास्तव, नरेंद्र प्रसाद सिन्हा, अखिलेंद्र नाथ वर्मा, अशोक कुमार, पांडे बालेश्वर प्रसाद, रमेश चंद्र सिन्हा, प्रो आनंद कुमार वर्मा, राजीव कुमार, उमेश कुमार, सुबोध कुमार, मृत्युंजय कुमार व पंकज कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
होली को लेकर हुई शांति समिति की बैठक: बैरगनिया. होली को लेकर बैरगनिया थाना परिसर में बीडीओ आशुतोष आनंद की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने शांति व सद्भाव के साथ होली पर्व मनाने की अपील की. वहीं कहा कि कानून तोड़ने वालों को किसी कीमत पर बख्सा नहीं जायेगा. होली को लेकर सुप्पी में अग्निशमन दस्ता को तैनात किया गया है. जरुरत पड़ने पर मोबाइल नंबर 7485805847 पर सूचना देकर उसे बुलाया जा सकता है.
मौके पर उमेश चंद्र जायसवाल, मुखिया दिनेश प्रसाद, हरदेव नारायण साह, भाई ओमप्रकाश, रामा पासवान, राजेंद्र प्रसाद सिंह, रूदल राम,जगदीश रमण, राजेश कुमार, तनवीर अली खान, नन्हे खान, ब्रज मोहन कुमार, हरेंद्र राम, प्रमोद महतो, दारोगा केके शर्मा, विजय कुमार सिंह, राज कुमार हरिजन, नीरज जायसवाल व राम अयोध्या पासवान समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
शांति समिति की बैठक आयोजित
चोरौत : चोरौत ओपी में शनिवार को होली को लेकर शांति समिति की बैठक हुयी. बैठक में उपस्थित लोगों ने पूर्व के वर्ष की तरह इस बार भी शांति व सद्भाव के साथ होली मनाने का संकल्प लिया. वहीं ओपी प्रभारी शकील अहमद ने कहा की उच्च न्यायालय के आदेशानुसार डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है, जबकि बिहार सरकार के द्वारा शराबबंदी लागू कर दिया है.
पुपरी इंस्पेक्टर नितेंद्र कुमार ने कहा की होली को देखते हुए पुलिस सघन गश्ती करते हुए दर्जनों शराबी को पकड़ कर जेल भेजने का काम रहीं है. मौके पर सीओ राजेंद्र पाठक, जिला परिषद सदस्य विश्वनाथ मिश्र, प्रमुख पशुपती कुमार, उप प्रमुख केशव कुमार ठाकुर, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष राम प्रवेश चौधरी, सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष हेमंत शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि अब्दुल जब्बार अंसारी, नरेंद्र प्रसाद यादव व प्रभाकर झा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
होली मिलन समारोह का आयोजन : बेलसंड . प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष खुशबू सिंह के आवास पर शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि व विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान के साथ ही अनुमंडल क्षेत्र के दोनों प्रखंडों के मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए. एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर गले मिले व होली की शुभकामनाएं दी. नृत्य-गीत का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. मौके पर नथुनी आलम, मुखिया मनीष कुमार, परमानंद सिंह, शंभू साह, लालबाबू पासवान, वकील अंसारी, जगमोहन सिंह, रंजीत राय, रणधीर कुमार आदि मौजूद थे. इधर, नगर पंचायत कार्यालय में भी कार्यपालक पदाधिकारी ब्रजकिशोर राम की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नगर पंचायत कर्मी व प्रखंड कार्यालय कर्मी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
शांति समिति की बैठक : सीतामढ़ी . होली पर्व को शांति व सौहार्द पूर्वक संपन्न कराने को लेकर शनिवार को नगर के मेहसौल ओपी में सर्किल इंस्पेक्टर मुकेशचंद्र कुंवर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. इंस्पेक्टर श्री कुंवर ने मौजूद लोगों को अंगूर की गुच्छे की तरह भाइचारा बनाकर होली पर्व मनाने के साथ ही अफवाह से बचने व असामाजिक तत्वों की सूचना पुलिस को देने की अपील की.
मौके पर ओपी प्रभारी मो औरंगजेब आलम, विजया देवी, सुलील चौधरी, नसीम अंसारी, अरुण कुमार राय, सहदेव शर्मा, संजय कुमार, भिखारी शर्मा, आलोक कुमार, समीर कुमार सिंह, अफरोज, राज कुमार गुप्ता व शाहिन परवीन समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement