सीतामढ़ी : रीगा प्रखंड मुखिया संघ की बैठक गुरुवार को गणेशपुर बभनगामा पंचायत मुखिया आशा सिंह के सीतामढ़ी स्थित आवास पर हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार ने की. बैठक में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया शामिल हुए.
Advertisement
मुखिया संघ करेगा पंस की बैठक का बहिष्कार
सीतामढ़ी : रीगा प्रखंड मुखिया संघ की बैठक गुरुवार को गणेशपुर बभनगामा पंचायत मुखिया आशा सिंह के सीतामढ़ी स्थित आवास पर हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार ने की. बैठक में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया शामिल हुए. मौके पर विभिन्न योजनाओं के साथ ही मुखियाओं को हो रही विभिन्न […]
मौके पर विभिन्न योजनाओं के साथ ही मुखियाओं को हो रही विभिन्न प्रकार की परेशानियों पर विचार-विमर्श किया गया. प्रखंड प्रमुख पर विभिन्न प्रकार का आरोप लगाते हुए सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें मुखियाओं द्वारा दिये गये प्रस्तावों को पंस की बैठक पंजी में अंकित नहीं करने, बैठक में लिये गये निर्णयों पर अमल नहीं करने, प्रखंड प्रमुख द्वारा पंचायतों में पदस्थापित पंचायत सचिवों व मनरेगा कर्मियों को रुपये के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, स्कूलों व जविप्र दुकानदारों, आंगनबाड़ी केंद्रों की रुपये के लिए बार-बार जांच करने, मनरेगा कार्यों में बेवजह हस्तक्षेप करने, मुखियाओं को पंचायत समिति की बैठक की सूचना नहीं देने समेत अन्य प्रस्ताव शामिल है.
सदस्यों ने होली जैसे पर्व में भी गरीबों के बीच पेंशन का भुगतान नहीं करने को लेकर प्रखंड प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर की. प्रखंड मुखिया संघ ने सर्वसम्मति से आगामी 10 मार्च को प्रखंड कार्यालय में होने वाली पंचायत समिति की बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया. मौके पर मुखिया अनिल कुमार, सुनीता देवी, रामसोमारी देवी, मुकेंद्र कुमार, चंचला देवी, समीरा खातून, भिखारी साह, सीमा कुमारी, मीरा देवी व गणेश प्रसाद यादव समेत कई मुखिया मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement