छापेमारी. अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान हुआ तेज
Advertisement
देसी भट्ठी व ढाई सौ लीटर शराब नष्ट
छापेमारी. अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान हुआ तेज सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर/ सुरसंड . होली की दस्तक के साथ ही इलाके में शराब भंडारण का दौर शुरू हो गया है. शराब माफिया व तस्करों द्वारा रोजाना शराब की खेप इलाके में लायी जा रहीं है. इधर, पुलिस, एसएसबी व उत्पाद विभाग की टीम भी […]
सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर/ सुरसंड . होली की दस्तक के साथ ही इलाके में शराब भंडारण का दौर शुरू हो गया है. शराब माफिया व तस्करों द्वारा रोजाना शराब की खेप इलाके में लायी जा रहीं है.
इधर, पुलिस, एसएसबी व उत्पाद विभाग की टीम भी लगातार इलाके में छापेमारी कर अवैध शराब जब्त करते हुए कारोबारियों को दबोच रहीं है. बावजूद इसके शराब का यह अवैध कारोबार लगातार फल-फूल रहा है. इस क्रम में मंगलवार को पुलिस की टीम ने रून्नीसैदपुर में जहां अवैध देसी भट्टी व ढाई सौ लीटर देसी शराब को नष्ट किया,
वहीं एक अन्य कार्रवाई में पांच लीटर देसी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया. जबकि सुरसंड में 28 बोतल सौंफी शराब के साथ एक कारोबारी पकड़ा गया. जानकारी के अनुसार डीएसपी सदर कुमार वीर धीरेंद्र के नेतृत्व में रून्नीसैदपुर थाना पुलिस ने सोमवार की देर रात थाना क्षेत्र के खोपी गांव स्थित बांसवारी में छापेमारी कर देसी शराब की भट्ठी को नष्ट किया, वहीं अर्द्ध निर्मित करीब ढाई सौ लीटर देसी
शराब तथा देसी शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री को भी मौके पर हीं नष्ट कर दिया. अभियान में अवर निरीक्षक रतन कुमार यादव, विकास कुमार राय, सहायक अवर निरीक्षक रामपरेखा सिंह व सशस्त्र बल शामिल थे. हालांकि छापेमारी के दौरान कोई कारोबारी नहीं पकड़ा जा सका. बताया गया है कि होली को लेकर उक्त शराब को तैयार किया जा रहा था. उधर, रून्नीसैदपुर पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के महिसार गांव में मंगलवार की सुबह छापेमारी कर पांच लीटर देसी शराब के साथ मंटू सहनी उर्फ भंटू सहनी नामक कारोबारी को गिरफ्तार किया. भंटू सहनी गैलन भरे उक्त शराब को अपने फूस के घर में छिपा कर रखा था. इस संबंध में अवर निरीक्षक रतन कुमार यादव के बयान पर स्थानीय थाना में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत भंटू सहनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उधर, सुरसंड पुलिस ने मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के अंग्रेजिया पुल के निकट छापेमारी कर 28 बोतल नेपाली सौंफी के साथ परिहार थाना क्षेत्र के सौतिनिया गांव निवासी मुखी पासवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अवर निरीक्षक एनके उपाध्याय द्वारा मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement