सीतामढ़ी/बैरगनिया : नेपाल बॉर्डर से सटे बैरगनिया थाना क्षेत्र के बिलारदे बांध के पास शनिवार की सुबह नेपाल से शराब लेकर भारतीय सीमा में घुसने से रोकने पर शराब माफियाओं ने बैरगनिया थाने के एसपीओ जमुआ पैक्स अध्यक्ष पुरण प्रसाद शाही के पुत्र वीर बहादुर प्रसाद को चाकू से गोद कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों ने जख्मी वीर बहादुर को इलाज के लिए बैरगनिया पीएचसी में भरती गया, जहां इलाज जारी है.
Advertisement
चाकू गोद कर एसपीओ को किया जख्मी, तीन गिरफ्तार
सीतामढ़ी/बैरगनिया : नेपाल बॉर्डर से सटे बैरगनिया थाना क्षेत्र के बिलारदे बांध के पास शनिवार की सुबह नेपाल से शराब लेकर भारतीय सीमा में घुसने से रोकने पर शराब माफियाओं ने बैरगनिया थाने के एसपीओ जमुआ पैक्स अध्यक्ष पुरण प्रसाद शाही के पुत्र वीर बहादुर प्रसाद को चाकू से गोद कर गंभीर रूप से जख्मी […]
इधर, बैरगनिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पचटकी बांध के पास छापेमारी कर 540 बोतल नेपाली शराब के साथ तीन शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, छापेमारी के दौरान दो माफिया पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे. गिरफ्तार शराब माफियाओं की पहचान नगर पंचायत के वार्ड नंबर 21 निवासी पवन दास, कैलास दास व मो सलमान के रूप में की गयी है. गिरफ्तार तीनों माफियाओं ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. वहीं फरार दोनों साथियों के नाम का भी खुलासा किया है.
पुलिस दोनों का नाम गुप्त रख कर उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. मामले में जख्मी एसपीओ के बयान पर बैरगनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार, बैरगनिया थानाध्यक्ष द्वारा शराब के अवैध कारोबार पर नकेल के लिए पंचायत स्तर पर पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं सहयोग के लिए चौकीदार व एसपीओ की भी तैनाती की गयी है. इससे शराब माफियाओं में हड़कंप है. इस कारोबार में अधिकतर ऐसे लोग जुड़े हैं, जिनका पूर्व में अपराध जगत से रिश्ता रहा है. इस क्रम में शनिवार की सुबह एसपीओ वीर बहादुर जमुआ के पास बॉर्डर पर नजर जमाये बैठा था. इसी दौरान पांच लोग बाइक से नेपाल से शराब लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे. उन्हें वीर बहादुर ने रोका. इससे नाराज लोगों ने चाकू गोद कर वीर बहादुर को जख्मी कर दिया.
बैरगनिया पीएचसी में इलाजरत जख्मी वीर बहादुर प्रसाद.
शराब ले जाने से मना करने पर माफियाओं ने बैरगनिया थाने के एसपीओ पर किया हमला
गंभीर स्थिति में एसपीओ का बैरगनिया पीएचसी में इलाज जारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement