29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज, फॉरेंसिक टीम ने की जांच

सीतामढ़ी/बोखड़ा : बोखड़ा के भाउर गांव में किराना व्यवसायी सुभाष गुप्ता की हत्या त्रिकोणात्मक प्रेम-प्रसंग में हुई थी. प्रेमिका द्वारा सुभाष को अपने घर बुलवाया गया, जहां पहले से मौजूद दूसरे प्रेमी पवन शाही ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर प्रेमिका इंद्रासन देवी के घर पर ही गला दबा व धारदार हथियार से प्रहार कर […]

सीतामढ़ी/बोखड़ा : बोखड़ा के भाउर गांव में किराना व्यवसायी सुभाष गुप्ता की हत्या त्रिकोणात्मक प्रेम-प्रसंग में हुई थी. प्रेमिका द्वारा सुभाष को अपने घर बुलवाया गया, जहां पहले से मौजूद दूसरे प्रेमी पवन शाही ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर प्रेमिका इंद्रासन देवी के घर पर ही गला दबा व धारदार हथियार से प्रहार कर सुभाष गुप्ता की हत्या कर दी.

शव को भाउर गांव के शिव मंदिर के पास स्थित खेत में फेंक दिया. एएसपी सह पुपरी डीएसपी पंकज कुमार के नेतृत्व में नानपुर थाना, महिला थाना, फॉरेंसिक टीम व श्वान दस्ते की मेहनत के बाद प्रेम प्रसंग में सुभाष की हत्या किये जाने का सनसनीखेज खुलासा खुद गिरफ्तार प्रेमिका इंद्रासन देवी ने पुलिस के समक्ष किया है. पुलिस ने इंद्रासन देवी के घर से मृतक सुभाष गुप्ता का जूता, मोबाइल व महिला का खून से सना कपड़ा भी बरामद किया है. घटना की बाबत इंद्रासन देवी व पवन शाही के अलावा आठ अन्य के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने इंद्रासन देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं मुख्य हत्यारा पवन शाही समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
बता दें कि बोखड़ा प्रखंड के भाउर गांव में सुभाष गुप्ता किराना दुकान थी. उसकी शादी हो चुकी है. एक बेटी है, जबकि पत्नी गर्भवती है. उसके घर से कुछ ही दूरी पर चुनचुन शर्मा का घर है. उसकी पत्नी इंद्रासन देवी के साथ सुभाष गुप्ता का अवैध प्रेम प्रसंग चल रहा था, जबकि गांव के ही पवन शाही नामक युवक का भी संबंध इंद्रासन देवी के साथ था. इंद्रासन देवी के साथ सुभाष के संबंध को लेकर पवन शाही अक्सर खफा रहता था. लिहाजा उसने सुभाष की हत्या की ठान ली और इसके लिए उसके बहन की शादी का दिन चुना. 23 फरवरी को सुभाष की बहन काजल की शादी थी. रून्नीसैदपुर के थुम्मा से बारात आयी थी. रात में सुभाष रिश्तेदारों को खाना खिलाने के बाद घर से निकल गया. अगली सुबह 24 फरवरी को उसकी बहन की डोली विदा हुई. उसके कुछ समय बाद ही गांव के शिव मंदिर के पास सुभाष का शव मिला. शव मिलते ही सनसनी फैल गयी. डीएसपी पंकज कुमार, नानपुर थानाध्यक्ष ललन कुमार व अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर तहकीकात की. एसएसबी के श्वान दस्ते को बुलवाया. खोजी कुत्ता पवन शाही व चुनचुन शर्मा के घर में घुसा, वहीं इंद्रासन देवी के पास जा कर भौंकने लगा. इसके बाद पुलिस ने इंद्रासन देवी को गिरफ्तार कर लिया, बल्कि पवन शाही भाग निकला.
सीतामढ़ी महिला थाना से पहुंची अवर निरीक्षक विभा रानी ने इंद्रासन देवी से पूछताछ जारी रखी. पुलिस ने शव को पोटमार्टम के लिये भेज दिया. इसी बीच एएसपी ने मामले की फॉरेंसिक जांच का निर्णय लिया. इसके तहत मुजफ्फरपुर से फॉरेंसिक विभाग की टीम शनिवार को भाउर पहुंच कर मामले की जांच की. जबकि महिला अवर निरीक्षक विभा रानी ने दबीश के बाद इंद्रासन देवी ने पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया. इंद्रासन देवी ने बताया कि 23 फरवरी की रात पवन ने उससे सुभाष को कॉल करा कर उसके घर बुलवाया, फिर सहयोगियों के साथ मिल कर गमछा से गला दबा व दबिया के प्रहार से हत्या कर दी और लाश को सरेह में फेंक दिया. एएसपी सह पुपरी डीएसपी पंकज कुमार ने बताया है कि पूरे मामले का खुलासा कर लिया गया है. घटना में शामिल अन्य आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा. इधर, घटना की बाबत मृतक के पिता मिथिलेश गुप्ता द्वारा नानपुर थाने में आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें पवन शाही व इंद्रासन देवी के अलावा गांव के ही लक्ष्मण, साह, लक्ष्मी साह, धर्मेंद्र साह, सुरेश साह, जेतू साह, गोनौर साह व चुनचुन शर्मा को आरोपित किया है. घटना के बाद सुभाष के घर में कोहराम मचा हुआ है. माता-पिता, भाई व पत्नी बदहवास है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें