18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीघ्र चलेगी डीएमयू ट्रेन

निरीक्षण. सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेलखंड का लिया जायजा सीतामढ़ी : पूर्व मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक सुधांशु शर्मा ने गुरुवार को सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर रेलखंड व इस रेलखंड के अधीन आनेवाले स्टेशनों का औचक निरीक्षण किया. मुजफ्फरपुर से वरीय रेल अधिकारियों की टीम के साथ विशेष ट्रॉली पर सवार होकर रेलमार्ग से सीतामढ़ी पहुंचे डीआरएम श्री शर्मा […]

निरीक्षण. सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेलखंड का लिया जायजा

सीतामढ़ी : पूर्व मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक सुधांशु शर्मा ने गुरुवार को सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर रेलखंड व इस रेलखंड के अधीन आनेवाले स्टेशनों का औचक निरीक्षण किया.
मुजफ्फरपुर से वरीय रेल अधिकारियों की टीम के साथ विशेष ट्रॉली पर सवार होकर रेलमार्ग से सीतामढ़ी पहुंचे डीआरएम श्री शर्मा ने सीतामढ़ी स्टेशन के जारी निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही संतोषजनक कार्य नहीं होने पर नाराजगी जतायी, वहीं ठेकेदार को बुला कर फटकार लगायी. साथ ही काम में सुधार लाने अन्यथा ठेकेदार को कार्रवाई की चेतावनी दी.
17 फरवरी को होने वाले जीएम के निरीक्षण के मद्देनजर चार माह में चौथी बार निरीक्षण के लिये सीतामढ़ी पहुंचे डीआरएम ने पेयजल, शौचालय, विश्रामालय, बिजली, यात्रियों के बैठने की व्यवस्था व यात्री यात्री शेड का निरीक्षण किया. साथ ही पार्सल कार्यालय, बुकिंग कार्यालय व कैंटीन के अलावा विचरण क्षेत्र का भी निरीक्षण किया. विचरण क्षेत्र में गंदगी देख कर डीआरएम ने आक्रोश जताया, वहीं कहा कि कभी सीतामढ़ी स्टेशन साफ-सफाई के मामले में शील्ड लाती थी, लेकिन आज इस स्टेशन का बुरा हाल हो गया है. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौजूद अधिकारियों को व्यवस्था में सुधार लाने समेत कई निर्देश भी दिये.
निरीक्षण के दौरान डीआरएम के साथ डीएन महबूब आलम, सीनियर डीएन सुमन भरती, सहायक मंडल इंजीनियर भरत सिंह के साथ आईओ डब्लू चंद्रा मौजूद थे. जबकि मौके पर स्टेशन अधीक्षक जगदंबा प्रसाद, माल अधीक्षक एकनाथ झा, रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक एसएन राम, उपनिरीक्षक चंदन कुमार सिंह, वाणिज्य निरीक्षक वरुण कुमार सिंह व वाणिज्य अधीक्षक जितेंद्र कुमार मौजूद थे.
17 फरवरी को प्रस्तावित जीएम के दौरे के मद्देनजर किया निरीक्षण
विशेष ट्रॉली से पहुंचे डीआरएम ने रेलखंड के कई स्टेशनों का लिया जायजा
नाले से निकल रहा पानी देख भड़के डीआरएम
सीतामढ़ी स्टेशन पर जारी निर्माण कार्य का लिया जायजा
संवेदक को बुला लगायी फटकार
15 बोगियोंवाली
होगी डीएमयू ट्रेन
मीडिया से बात करते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री शर्मा ने जहां जीएम के दौरे की जानकारी दी, वहीं कहा कि सीतामढ़ी-दरभंगा व सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर 15 बॉगियों वाली डीएमयू ट्रेन चलाये जाने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि बॉगियों की कम संख्या होने के चलते यात्रियों को होने वाली परेशानी से वे अवगत है. उन्होंने कहा कि पटना -मुजफ्फरपुर इंटरसिटी ट्रेन का सीतामढ़ी से परिचालन कराने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को दिया गया है. वहीं बताया कि रक्सौल -नरकटियागंज रेल खंड के पूरा होते ही इस रेलखंड पर ट्रेनों की संख्या बढ़ायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें