गुड न्यूज. अप्रैल तक शहर के चिल्ड्रेन पार्क का हो जायेगा सौंदर्यीकरण
Advertisement
गूंजेंगी अब बच्चों की किलकारियां
गुड न्यूज. अप्रैल तक शहर के चिल्ड्रेन पार्क का हो जायेगा सौंदर्यीकरण सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय के निवासियों के लिए एक अच्छी खबर है. उनके बहु प्रतिक्षित चिल्ड्रेन पार्क का सपना आगामी अप्रैल माह के अंत तक पूरा हो जायेगा. चिल्ड्रेन पार्क के सौंदर्यीकरण का काम तेज गति से चल रहा है. स्थानीय लोगों के […]
सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय के निवासियों के लिए एक अच्छी खबर है. उनके बहु प्रतिक्षित चिल्ड्रेन पार्क का सपना आगामी अप्रैल माह के अंत तक पूरा हो जायेगा.
चिल्ड्रेन पार्क के सौंदर्यीकरण का काम तेज गति से चल रहा है. स्थानीय लोगों के लिए चिल्ड्रेन पार्क का महत्व समझ कर समय-समय पर डीएम राजीव रौशन निरीक्षण कर संवेदक को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे है. डुडा की राशि से बन रहे चिल्ड्रेन पार्क के सौंदर्यीकरण का काम पटना के सावित्री रिन्यूवल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है.
पार्क में आकर्षण का केंद्र होगा कृत्रिम पहाड़ पर से गिरता हुआ पानी
चिल्ड्रेन पार्क में बच्चों के अलावा आने-जाने वालों के लिए कृत्रिम पहाड़ पर से गिरता हुआ पानी आकर्षण का केंद्र होगा. पहाड़ को काफी आकर्षक बनाया गया है. एक नजर में ही पहाड़ की सुंदरता आकर्षित कर रही है.
म्यूजिकल लाइट एंड साउंड की व्यवस्था की गयी है. बच्चों के लिए खेलने-कूदने के साधन की भरपूर व्यवस्था की गयी है. प्राकृतिक सुंदरता के लिए पार्क के अंदर बनाये गये सड़क के दोनों किनारे आकर्षक पेड़-पौधा लगाया जायेगा.
आठ सीसीटीवी कैमरे से होगी असामाजिक गतिविधियों की निगरानी : पार्क का सौंदर्यीकरण कर रहे संवेदक अतुल कुमार ने बताया कि पार्क व आने-जाने वालों की सुरक्षा को लेकर विभिन्न स्थानों पर 8 सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. पार्क हमेशा रौशनी से जगमग रहेगा. इस कारण 10 सोलर लाइट लगाया जा रहा है. पार्क में विद्युत आपूर्ति के लिए आत्मनिर्भर होने का फार्मूला अपनाया जा रहा है. पार्क में एकत्रित जैविक कचरा से बायोगैस के माध्यम से विद्युत उत्पादन किया जायेगा.
हालांकि बैकअप के लिए बिजली विभाग से कनेक्शन भी लिया जायेगा. पार्क में आकर किसी तरह की असामाजिक गतिविधि पर नजर रखने व आने-जाने वालों की सुरक्षा को लेकर पार्क के विभिन्न स्थानों पर 8 सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा.
पार्क में एकत्रित जैविक कचरे से होगा बिजली
का उत्पादन
पटना की सावित्री रिन्यूवल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कर रही है सौंदर्यीकरण का काम
सात लाख की लागत से बन रहा चाइनीज हट
पार्क में बच्चों के अभिभावकों के बैठने के लिए चाइनीज हट का निर्माण कराया गया है. जो काफी आकर्षक है. खास बात यह है कि सिमेंट से बनाया गया चाइनीज हट देखने से लकड़ी का बना हुआ लगता है. चाइनीज हट में सिमेंट की 20 कुरसी बनायी गयी है. विचार किया जा रहा है कि चिल्ड्रेन पार्क के लिए प्रवेश शुल्क पांच रुपया निर्धारित किया जाये. ताकि पार्क के रख-रखाव हो सके. हालांकि मॉर्निंग वॉक के लिए सुबह 6 से 8 व संध्या 7 से 9 तक नि:शुल्क प्रवेश होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement